देहरादून/इंफो उत्तराखंड
उत्तराखंड राज्य के माध्यमिक विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन व शीतकालीन अवकाश के साथ ही वर्ष 2023 की छुट्टियों को लेकर कैलेंडर जारी किया गया है। इस संबंध में उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा के अपर निदेशक रामकृष्ण उनियाल ने आदेश जारी किया है।
उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा अपर निदेशक रामकृष्ण उनियाल द्वारा जारी किए गए आदेश में उत्तराखण्ड शासन, सामान्य प्रशासन विभाग के पत्र संख्या-1401 /xxxi (15)G/22-74 (सा०)/2016 दिनांक 26 दिसम्बर, 2022 के क्रम में राज्य के माध्यमिक विद्यालयों हेतु ग्रीष्मकालीन/शीतकालीन अवकाश के साथ अन्य अवकाश हेतु वर्ष 2023 की अवकाश तालिका तैयार की गई है। वर्ष 2023 की अवकाश तालिका में निर्धारित माहवार कुल कार्य दिवसों का आवंटन किया गया है।
अतः संलग्न अवकाश तालिका इस आशय से प्रेषित की जा रही है कि प्रत्येक विद्यालय कार्य दिवसों में विधिवत शैक्षणिक गतिविधियों के साथ पाठ्य सहगामी गतिविधियां भी सम्पादित करना सुनिश्चित करें।
पढ़ें आदेश :-

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें