उत्तराखंड

प्रदेशभर में तेज़ी से चल रही धान खरीद, अब तक 2 लाख कुंतल से अधिक धान खरीदा

  • प्रदेशभर में तेज़ी से चल रही धान खरीद, अब तक 2 लाख कुंतल से अधिक धान खरीदा

देहरादून। उत्तराखंड में इस वर्ष सहकारिता विभाग की शीर्ष सहकारी संस्था उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ लिमिटेड द्वारा 225 धान क्रय केंद्रों के माध्यम से किसानों से धान खरीद की जा रही है। राज्य सहकारी संघ के प्रबंध निदेशक आनंद शुक्ल ने बताया कि प्रदेश में धान क्रय कार्य सुचारू रूप से जारी है और अब तक लगभग 2 लाख कुंतल धान की खरीद की जा चुकी है। इस वर्ष 11 लाख 50 हजार कुंतल धान खरीदने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बिजली के बढ़े दामों से उपभोक्ताओं की जान लेने पर उतारू सरकार : मोर्चा

उन्होंने कहा कि सहकारिता किसानों की समृद्धि का सबसे भरोसेमंद माध्यम है हमारी प्राथमिकता है कि प्रत्येक किसान को धान का उचित मूल्य मिले और उसका भुगतान 72 घंटे के भीतर सीधे खाते में किया जा रहा है।

शुक्ल ने जानकारी दी कि गढ़वाल मंडल में हरिद्वार में 16 केंद्र और देहरादून में 15 केंद्र, जबकि कुमाऊँ मंडल में उधम सिंह नगर में 180, चंपावत में 2 तथा नैनीताल में 12 केंद्र संचालित हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग : धामी कैबिनेट के आठ बड़े फैसले! पढ़िए एक किल्क में..

इस वर्ष धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2,369 प्रति कुंतल (सामान्य धान) और 2,389 प्रति कुंतल (ग्रेड ‘A’) निर्धारित किया गया है। धान क्रय कार्य की निगरानी के लिए वरिष्ठ प्रबंधक त्रिभुवन सिंह रावत को राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी 225 क्रय केंद्रों पर खरीद प्रारंभ हो चुकी है और अधिकांश किसान अपना धान लेकर केंद्रों तक पहुंच रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सैन्य धाम के अंतिम चरण के कार्य जल्द पूरे हों : गणेश जोशी

दिवाली के बाद धान खरीद में और तेजी आने की संभावना है। सभी केंद्रों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि किसानों की कोई शिकायत प्राप्त न हो और पूरी प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रहे।

Ad Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top