हरिद्वार/ इंफो उत्तराखंड
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मुख्य परीक्षा- 2021 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। इस संबंध में आयोग के सचिव जी०एस० रावत ने आदेश जारी किया है।
आयोग के सचिव जी०एस० रावत द्वारा जारी आदेश के अनुसार पीसीएस मुख्य परीक्षा 28 जनवरी से 31जनवरी के बीच आयोजित की गई थी, लेकिन पटवारी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद आयोग ने यह भर्ती परीक्षा रद्द कर दी थी।
पटवारी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक मामले के बाद आयोग ने यह फैसला लिया कि पूर्व में हुई परीक्षा की तिथि में परिवर्तन करते हुए यह परीक्षा 23 फरवरी से 26 फरवरी 2023 तक आयोजित कराने का निर्णय लिया गया है।
वहीं उक्त उम्मीदवार नवीन प्रवेश पत्र 08.02.2023 (बुधवार) से आयोग की वेबसाइट www.psc.uk.gov.in से डाउनलोड कर सकते है, साथ ही प्रश्नगत मुख्य परीक्षा हेतु पूर्व में जारी प्रवेश पत्र मान्य नहीं होंगे।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें