उत्तराखंड

अक्टूबर 2026 तक पूरे हों स्थायी कार्य, दिव्य और भव्य होगा हरिद्वार कुंभ : सीएम धामी

  • अक्टूबर 2026 तक पूरे हों स्थायी कार्य, दिव्य और भव्य होगा हरिद्वार कुंभ मेला : मुख्यमंत्र

देहरादून

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हरिद्वार में 2027 में होने वाला कुंभ मेला दिव्य और भव्य स्वरूप में आयोजित किया जाएगा। इसके लिए सभी स्थायी प्रकृति के कार्य अक्टूबर 2026 तक हर हाल में पूरे कर लिए जाएं। बुधवार को सचिवालय में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में सीएम धामी ने विभागों को समन्वय के साथ तेज गति से काम करने के निर्देश दिए।

सीएम ने कहा कि कुंभ राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। मास्टर प्लान में सभी सेक्टर, मार्ग, पार्किंग, घाट और कैंप स्थलों को स्पष्ट रूप से चिन्हित किया जाए। भूमि अधिग्रहण और अस्थायी उपयोग की प्रक्रिया समय रहते पूरी हो। भीड़ का दबाव कम करने के लिए नए घाट बनाए जाएं, कांगड़ा घाट का विस्तार किया जाए और मौजूदा घाटों की मरम्मत हो। साथ ही सरकारी जमीन व सड़कों से अतिक्रमण हटाया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  16 शिक्षकों को मिलेगा "शैलेश मटियानी" पुरस्कार

उन्होंने कहा कि यूआईआईडीबी द्वारा गंगा कॉरिडोर में चल रहे कार्यों को कुंभ को ध्यान में रखकर प्राथमिकता पर पूरा किया जाए। बहादराबाद-श्यामपुर बाईपास, श्यामपुर, गैंडीखाता और चंडीघाट क्षेत्र में टेंट सिटी, यातायात और पार्किंग व्यवस्था की विशेष योजना बनाई जाए। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ट्रैफिक डायवर्जन, शटल सेवा और आंतरिक मार्गों की मरम्मत का काम समय पर पूरा करने पर जोर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  Kotdwar News : स्वास्थ्य केंद्र में ही दवाई उपलब्ध करवाएं, बाहर की दुकानों पर भेजना बंद करें : ऋतु खंडूड़ी

सीएम ने निर्देश दिए कि कुंभ क्षेत्र में जीरो वेस्ट कॉन्सेप्ट लागू हो। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, डस्टबिन, रीसाइक्लिंग सिस्टम और मोबाइल टॉयलेट की पर्याप्त व्यवस्था हो। महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट और चेंजिंग रूम उपलब्ध कराए जाएं। घाटों पर 24 घंटे सफाई और हरकी पैड़ी पर आरती व बैठने की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर सीएम ने कहा कि प्रत्येक घाट पर लाइफगार्ड, सुरक्षा रस्सी और मोटर बोट की व्यवस्था की जाए। पार्किंग स्थलों पर मूलभूत सुविधाएं हों। उन्होंने कहा कि कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं का अनुभव सुखद हो, इसके लिए कार्मिकों को पहले से प्रशिक्षण दिया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  ऋण वसूली से पल्ला नहीं झाड़ सकता सहकारिता विभाग: जिलाधिकारी

स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर उन्होंने निर्देश दिया कि मेला क्षेत्र में अस्थायी अस्पताल, एम्बुलेंस और मोबाइल चिकित्सा दल उपलब्ध हों। आईटी और डिजिटल सेवाओं का अधिकतम उपयोग करते हुए श्रद्धालुओं को रियल टाइम सूचना देने के लिए मोबाइल ऐप, हेल्पलाइन और सूचना केंद्र स्थापित किए जाएं। मुख्य सचिव को हर 15 दिन में तैयारी की समीक्षा करने को कहा गया।

बैठक में विधायक मदन कौशिक, प्रेमचंद अग्रवाल, आदेश चौहान, रेनू बिष्ट, रवि बहादुर, अनुपमा रावत, मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, डीजीपी दीपक सेठ सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Ad Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top