पिथौरागढ़/इंफो उत्तराखंड
उत्तराखंड में प्रसिद्ध आदि कैलाश यात्रा के दौरान एक यात्री की हृदय गति रुकने से मौत हो गई है।
महाप्रबंधक कुमाऊँ मंडल विकास निगम के एपी बाजपेयी के मुताबिक 14 वें यात्रा दल में शामिल पुणे महाराष्ट्र के निवासी (73) वर्षीय अशोक माधवन की मंगलवार को हृदय गति रुकने से मौत हो गई।
महाप्रबंधक द्वारा मिली जानकारी में अशोक माधवन यात्रा के दौरान स्वास्थ्य दिखाई दे रहे थे, तभी अचानक मालपा के पास उन्हें सीने में दर्द की शिकायत शुरू होने लगी, जिसके बाद उन्हें बूंदी के आईटीबीपी कैंप ले जाया गया।
जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद सीएससी धारचूला के लिए रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई, और सीएचसी धारचूला पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें