- पीएम मोदी के कार्यक्रम में बदलाव, नौ नवंबर को आएंगे देहरादून
देहरादून। उत्तराखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर मनाए जा रहे रजत जयंती उत्सव को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी में प्रदेश सरकार पूरी तरह जुट गई है। इस बार राज्य स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं उत्तराखंड वासियों का उत्साहवर्धन करेंगे। पहले पीएम का 11 नवंबर को एफआरआई में मुख्य समारोह में शामिल होना प्रस्तावित था, लेकिन अब उनके कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। प्रधानमंत्री अब 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के मुख्य कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
यह पहला अवसर होगा जब किसी प्रधानमंत्री की मौजूदगी में राज्य स्थापना दिवस का आयोजन किया जाएगा। सरकार ने 1 से 11 नवंबर तक रजत जयंती उत्सव के तहत प्रदेशभर में 11 दिन तक विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला तैयार की है, जिसमें सांस्कृतिक, सामाजिक और खेल आयोजनों के साथ ही राज्य आंदोलनकारियों, प्रवासी उत्तराखंडियों और किसानों को भी जोड़ा गया है।
रजत जयंती के 11 दिन, हर दिन खास आयोजन
1 नवंबर को मुख्यमंत्री आवास में पारंपरिक पर्व ईगास का आयोजन होगा। इसके बाद गढ़ी कैंट स्थित सांस्कृतिक केंद्र में कॉमेडी फेस्ट की शुरुआत होगी।
2 नवंबर को पर्यटन विभाग द्वारा जौलीकॉंग और आदि कैलाश में अल्ट्रा मैराथन आयोजित की जाएगी। शाम को गढ़ी कैंट में कॉमेडी फेस्ट जारी रहेगा।
3 नवंबर को विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित होगा, जिसमें राष्ट्रपति का अभिभाषण होगा। शाम को कॉमेडी फेस्ट का समापन कार्यक्रम गढ़ी कैंट में होगा।
4 नवंबर को विधानसभा सत्र का दूसरा दिन रहेगा। काशीपुर में नगर निकायों के मेयर और अध्यक्षों का सम्मेलन होगा। गढ़ी कैंट में शाम का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
5 नवंबर को दून विश्वविद्यालय में प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन, हरिद्वार में खेल विभाग की हॉकी व पारंपरिक खेल चैंपियनशिप और गढ़ी कैंट में सांस्कृतिक संध्या होगी।
6 नवंबर को हरिद्वार में संत सम्मेलन, आईटीआई निरंजनपुर में रोजगार मेला, परेड ग्राउंड में युवा महोत्सव, रामनगर में जन-वन उत्सव, हल्द्वानी में पूर्व सैनिक सम्मेलन आयोजित होंगे। शाम को गढ़ी कैंट में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा।
7 नवंबर को पंतनगर विश्वविद्यालय में कृषक सम्मेलन और शाम को गढ़ी कैंट में सांस्कृतिक आयोजन होंगे।
8 नवंबर को राज्य आंदोलनकारियों का सम्मान सम्मेलन तहसील और जनपद मुख्यालयों पर आयोजित होगा। हल्द्वानी में महिला सम्मेलन और गढ़ी कैंट में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर पुलिस लाइन देहरादून में रैतिक परेड होगी। मुख्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। शाम को गढ़ी कैंट में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा।
10 नवंबर को देहरादून में शीतकालीन पर्यटन सम्मेलन होगा। शाम को गढ़ी कैंट में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
11 नवंबर को एफआरआई देहरादून में रजत जयंती उत्सव का मुख्य समारोह होगा। शाम को गढ़ी कैंट में सांस्कृतिक संध्या के साथ समापन कार्यक्रम होगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें




