उत्तराखंड

हादसा (accident) : यहां निर्माण कार्य के दौरान खाई में गिरी पोकलैंड मशीन, 2 युवकों की मौत

बागेश्वर/इंफो उत्तराखंड 

उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, वहीं ताजा मामला बागेश्वर का है, जहां कपकोट क्षेत्र में एक निर्माणाधीन कार्य में लगी एक पोकलैंड मशीन सड़क से अनियंत्रित होकर 100 मीटर नीचे खाई में जा गिरी, जिसमें दो ऑपरेटर गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड : पुलिस कांस्टेबल भर्ती में अभिलेख सत्यापन के लिए 118 अभ्यर्थियों की सूची जारी! 10 अप्रैल को आयोग कार्यालय में होगा सत्यापन! देखें सूची

मिली जानकारी के मुताबिक कपकोट क्षेत्र में एक निर्माणाधीन कार्य में लगी एक पोकलैंड मशीन सड़क से अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। वहीं इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

वहीं घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया था।

यह भी पढ़ें 👉  प्रमोशन : कांस्टेबल को मिला प्रमोशन का तोहफा, बने हेड कांस्टेबल, देखिए पूरी सूची..

वहीं इस सड़क हादसे में दो ऑपरेटर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने 108 के माध्यम से उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया था। जहां दोनो की इलाज के दौरान मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस ने जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की घोषणा! देखें किसे कौन सी जिम्मेदारी मिली..

जानकारी के मुताबिक दोनों युवक उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

To Top