उत्तराखंड

बड़ी खबर : आचार संहिता लागू होने के बाद भी पुलिस ने पकड़ी 3 करोड़ की अवैध शराब

देहरादून/इन्फो उत्तराखंड

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस मुस्तैद है। इसी क्रम में पुलिस लगातार कार्रवाई कर अवैध शराब और कैश पकड़ रही है। उत्तराखंड चुनाव 2022 के दौरान शराब, नशा तस्करी व नगदी जैसे मामलों में तत्काल कार्रवाई कर रहा है। राज्य में 8 जनवरी 2022 से आचार संहिता लागू की गई थी। इस बार आचार संहिता के दौरान सबसे ज्यादा शराब तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं।

राज्य में 8 जनवरी 2022 से लेकर अभी तक अवैध शराब तस्करी के 1101 मुकदमे दर्ज हुए हैं और 1151 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इस दौरान पुलिस ने 59, 218 लीटर अवैध शराब पकड़ी है। साथ ही अभी भी पुलिस की कार्रवाई जारी है.। तस्करी में बरामद शराब की कीमत 3 करोड़ 24 लाख 63 हजार रुपए से अधिक आंकी गई है।

मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान: राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू होने से लेकर अब तक अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में अब तक 191 मुकदमे एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कर 209 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही कब्जे से 298 किलो से अधिक मात्रा में नशा सामग्री पकड़ी गई है। बरामद मादक पदार्थों की कीमत 5 करोड़ 8 लाख 72 हजार रुपए से अधिक आंकी गई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking :- मोहित डिमरी ने क्यों फाडी़ भू-कानून के संशोधित विधेयक की प्रतियां। सुनिए क्या बोले..?

3 करोड़ से अधिक अवैध नकद पकड़ी: उत्तराखंड में चुनाव आचार संहिता के दौरान भारी मात्रा में नकदी कैश भी पकड़ी गई है. अब तक निर्वाचन आयोग की फ्लाइंग स्क्वायड टीम और स्टेटिक टीम द्वारा 3 करोड़ 5 लाख 17 हजार 444 रुपये बरामद किए गए हैं।

अवैध हथियारों की धरपकड़: उत्तराखंड में चुनाव आचार संहिता लगने के बाद से अवैध हथियारों की धरपकड़ भी बड़े पैमाने पर की गई है। अभी तक इस मामले में आर्म्स एक्ट के तहत 226 मुकदमे दर्ज कर 236 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जबकि इस कार्रवाई के दौरान अब तक 251 अवैध हथियार के साथ 124 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मूल निवास और भू- कानून संघर्ष समिति ने अपमानजनक टिप्पणी करने पर प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला फूंका

लोगों को किया गया पाबंद: चुनाव आचार संहिता के अंतर्गत पिछले एक माह में चुनाव प्रभावित करने की आशंका के चलते एहतियातन अभी तक धारा 107/116 के तहत काफी संख्या में लोगों को को पाबंद किया गया है। इन धाराओं के अंतर्गत अभी तक कुल 7770 मामलों में 45,449 लोगों को पाबंध किया जा चुका हैं।

गैर जमानती वारंट तामील की स्थिति: चुनाव के चलते अब तक राज्यभर में 1302 लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट तामील किया गया है। हालांकि अब भी 33 एनबीडब्ल्यू के मामले लंबित चल रहे हैं।

86% से अधिक लाइसेंसी हथियार जमा: विधानसभा चुनाव-2022 के अंतर्गत लाइसेंसी हथियारों को जमा करने की कार्रवाई भी की गई है। अब तक राज्यभर में कुल 56,773 लाइसेंस धारकों में से 48,882 लोगों के लाइसेंसी आर्म्स जमा किए जा चुके।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking:- ऋषिकेश में बवाल! मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ उग्र प्रदर्शन, पोस्टर पर कालिख पोतने को लेकर भिड़ी महिलाएं

पुलिस की कार्रवाई

  • वांटेड अपराधियों की कुल संख्या 796 और अब तक 530 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
  • गुंडा एक्ट के तहत कुल चालान की संख्या 511 और जिला में बंद अपराधियों की संख्या 154 है।
  • गैंगस्टर एक्ट के तहत अब तक 60 मुकदमे दर्ज कर 219 अपराधियों पर गैंगस्टर लगाया गया है, जबकि 43 गैंगस्टर को गिरफ्तार भी किया गया है।
  • 110 CRPC के कुल मामलें 1140 और चालान व्यक्ति की संख्या 1140, पाबंद किए गए 651 लोग है।
  • 109 CRPC के तहत कुल मामले 175 और चालान व्यक्तियों की संख्या 176 है।
  • 151 CRPC के कुल मामले 267 दर्ज किए गए, इस धारा के तहत 385 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top