- वेतन न मिलने से सफाई कर्मचारियों ने दिया धरना, सफाई व्यवस्था ठप
- ओपीडी से लेकर प्राचार्य कार्यालय तक लगे कूड़े के ढेर।
- प्राचार्य के आश्वासन के बाद आधे दिन बाद काम पर लौटे सफाई कर्मचारी।
रिपोर्ट/नीरज पाल
देहरादून। दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक बार फिर अव्यवस्थाएं सामने आई। वेतन न मिलने से नाराज सफाई कर्मचारियों ने बुधवार को धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया और प्राचार्य का घेराव किया। कर्मचारियों के काम बंद करते ही अस्पताल की सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई, जिससे मरीजों और तीमारदारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

बुधवार को दून अस्पताल के ओपीडी बिल्डिंग में सफाई कर्मचारियों ने वेतन न मिलने से धरना दिया। सफाई कर्मचारियों ने कहा कि उन्हें पिछले माह की पूरी सैलरी नहीं दी गई। कर्मचारियों ने बताया कि, जहां उन्हें 12,539 रुपये मासिक वेतन देने का आश्वासन दिया गया था, वहीं इस बार किसी को आधी सैलरी दी गई तो किसी के खाते में महज 200, 300 या 500 रुपये ही दिए गए। वेतन में भारी कटौती और पूरी राशि न मिलने से कर्मचारियों में रोष फैल गया, जिसके चलते उन्होंने काम ठप कर दिया। धरने का असर अस्पताल परिसर में साफ नजर आया।

बता दें ओपीडी बिल्डिंग के प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ तल यहां तक पांचवें तल प्राचार्य के कक्ष के बाहर भी जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे रहे। फर्श पर पोंछा तक नहीं लगाया गया। जबकि शौचालयों की हालत भी सफाई न होने से ज्यादा बदतर हो गई। गंदगी के कारण संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है।

मरीजों और तीमारदारों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जल्द समाधान की मांग की। वहीं, अस्पताल प्रशासन के आश्वासन के बाद सफाई कर्मचारी आधे दिन बाद काम पर लौट आए।


बिल न मिलने से रुका सफाई कर्मियों का वेतन
ठेकेदार की ओर से अब तक सफाई कर्मचारियों का बिल उपलब्ध नहीं कराया गया है। उन्होंने कहा कि बार-बार कहने के बावजूद ठेकेदार द्वारा बिल नहीं दिया गया, जिस कारण वेतन भुगतान में देरी हो रही है। उन्होंने कहा कि जैसे ही ठेकेदार की ओर से बिल प्राप्त होगा, सफाई कर्मचारियों का वेतन तुरंत जारी कर दिया जाएगा।
_ गीता जैन, प्राचार्य दून अस्पताल