नर्सिंग महासंघ के पदाधिकारी मिले स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत से
देहरादून/ इंफो उत्तराखंड
नर्सिंग महासंघ के पदाधिकारी स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत से मिले और मंत्री को अवगत कराया की मेडिकल कॉलेज का जो पोर्टल 12 दिसंबर को बंद किया गया था, उसको आचार संहिता से पहले खोल दिया जाए।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि 11 मार्च को आपका पोर्टल खोल दिया जाएगा और जिन लोगों का चयन पहले चिकित्सा स्वास्थ्य में हो चुका है वह इस भर्ती में दोबारा आवेदन ना कर सके इसके लिए भी नियम लाया गया है।
मंत्री के प्रयास से लगभग 3000 से अधिक पदों पर नर्सिंग अधिकारियों की भर्ती होने जा रही है जो की एक बहुत बड़े पैमाने पर बेरोजगारों को रोजगार मिल रहा है। मंत्री ने जो नर्सिंग अधिकारियों से वादा किया था कि आपका पोर्टल महिला दिवस पर खोल दिया जाएगा।
मंत्री ने अपना वादा पूरा करते हुये सभी नर्सिंग अधिकारियों ने मंत्री का धन्यवाद और आभार जाता है। इस अवसर पर नर्मसिंग महासंघ के अध्यक्ष हर्ष व्यास उपाध्यक्ष मनीष चौहान, लीला चौहान लोकेंद्र राणा, विजय चौहान, विनोद उनियाल, लोकेन्द्र राणा,हरीश भट्ट, उमेंद्र रावत,श्वेता, सुषमा, मंजू, सुभाष, यशपाल, पूजा, जामवांती, आशीष, गणेश, आदि उपस्थित थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें