उत्तराखंड

SGRR विश्वविद्यालय में स्तन कैंसर जागरूकता पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता और विशेषज्ञ व्याख्यान

  • श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में स्तन कैंसर जागरूकता पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता एवं अतिथि व्याख्यान

देहरादून। स्तन कैंसर जागरूकता माह के अंतर्गत, श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (IQAC) द्वारा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता एवं अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों और अध्यापकों में स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाना और समय पर जाँच एवं आत्म-परीक्षण के महत्व को समझाना था।

यह भी पढ़ें 👉  बड़कोट-चिन्याली मे शीघ्र शुरू होगी हेली सेवा, उत्तरकाशी-चंडीगढ़ चलेगी नियमित बस

रचनात्मकता के माध्यम से संदेश

विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रतियोगिता में भाग लिया। रंग-बिरंगे और प्रेरणादायक पोस्टरों के माध्यम से उन्होंने “समय पर जाँच से जीवन बचेगा,” “उम्मीद, हिम्मत और जागरूकता,” तथा “स्तन कैंसर के खिलाफ संघर्ष” जैसे विषयों को प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया।

विशेषज्ञ व्याख्यान

कार्यक्रम के अंतर्गत डॉ. पंकज कुमार गर्ग, प्रोफेसर एवं प्रमुख, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग, श्री महंत इंद्रेश अस्पताल द्वारा एक प्रेरणादायक व्याख्यान दिया गया। उन्होंने स्तन कैंसर के लक्षण, रोकथाम और प्रारंभिक पहचान की महत्ता पर प्रकाश डाला तथा छात्रों को समाज में जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम ने दी लोहड़ी पर्व की शुभकामनाएं

कार्यक्रम की प्रमुख झलकियाँ

परम पूज्य श्री महंत देवेंद्र दास जी महाराज के आशीर्वाद से आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन प्रो. डॉ. सोनिया गम्भीर, निदेशक (IQAC) के मार्गदर्शन में किया गया।
कार्यवाहक कुलपति डॉ. प्रथापन के. पिल्लई ने विद्यार्थियों की रचनात्मकता एवं सामाजिक संवेदनशीलता की सराहना की और विजेताओं को सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें 👉  नर्सिंग बेरोजगारों का धरना 39वें दिन भी जारी रहा

🏆 विजेता छात्र-छात्राएँ:

प्रथम पुरस्कार: अंचल (बी.एड)
द्वितीय पुरस्कार: फुंस्टोक (नर्सिंग)
तृतीय पुरस्कार: शोएब अहमद (बी.पी.टी.)
यह आयोजन कला और जागरूकता का सुंदर संगम रहा, जिसने विद्यार्थियों को स्वास्थ्य जागरूकता और सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति प्रेरित किया।

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय निरंतर ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से संपूर्ण शिक्षा और समाजसेवा की भावना को प्रोत्साहित कर रहा है।

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top