उत्तराखंड

उत्तराखंड को डेस्टिनेशन वेडिंग हब बनाने की प्रज्ञा उनियाल की पहल

उत्तराखंड को डेस्टिनेशन वेडिंग हब बनाने की प्रज्ञा उनियाल की पहल

स्थानीय संस्कृति और सस्टेनेबिलिटी से सजी उत्तराखंडी शादियां

युवाओं के लिए वेडिंग इंडस्ट्री में रोजगार के नए अवसर

नीरज पाल

उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों और आध्यात्मिक माहौल को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने की दिशा में उत्तराखंड वेडिंग कंपनी (UWC) के सीईओ और फाउंडर प्रज्ञा उनियाल द्वारा एक नई पहल शुरू की गई है। उन्होंने अपने कार्यों और लक्ष्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उनका उद्देश्य राज्य की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं को शादी के आयोजनों में समाहित करना है, जिससे जोड़े और मेहमानों को एक अनोखा अनुभव मिले।

प्रज्ञा उनियाल ने अपने दृष्टिकोण को स्पष्ट करते हुए कहा, “हमारा उद्देश्य केवल शादियों का आयोजन करना नहीं है, बल्कि उत्तराखंड की लोक संस्कृति और पारंपरिक व्यंजनों को दुनिया के सामने लाना है।” उनकी कंपनी सस्टेनेबल वेडिंग्स (हरित शादियों) को भी बढ़ावा देती है, ताकि पर्यावरण पर न्यूनतम प्रभाव पड़े।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : देहरादून के रायपुर क्षेत्र दुष्कर्म मामले में एसएसपी देहरादून का बड़ा खुलासा

स्थानीय संस्कृति और सस्टेनेबल वेडिंग्स का समावेश

प्रज्ञा ने कहा कि उनकी कंपनी उत्तराखंड की पारंपरिक शादियों में मंडुवे की रोटी, गहत की दाल, और अन्य लोकल व्यंजनों को प्राथमिकता देती है। उन्होंने बताया, “पहले पंजाबी शादियों का क्रेज था, लेकिन अब लोग पहाड़ी संस्कृति और यहां के खान-पान से जुड़ने में रुचि दिखा रहे हैं।”

सस्टेनेबल वेडिंग्स के कॉन्सेप्ट को अपनाने के पीछे उनका उद्देश्य पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी को बढ़ावा देना है। इस दिशा में कंपनी स्थानीय और सस्टेनेबल सामग्रियों का उपयोग करती है, जो पर्यावरण के लिए अनुकूल होते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : डीएम का सख्त निर्देश, शहर में भिक्षावृत्ति पर लगाम लगाने के लिए प्रमुख चौराहों पर तैनात हुए होमगार्ड जवान

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से प्रेरणा

प्रज्ञा उनियाल ने यह भी बताया कि उत्तराखंड को डेस्टिनेशन वेडिंग हब के रूप में विकसित करने का विचार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्रेरणा से और भी सशक्त हुआ है। सरकार की नीतियों और पहलों ने इस दृष्टिकोण को मूर्त रूप देने में मदद की है, जिससे राज्य को एक प्रमुख वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित किया जा सके।

राज्य के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर

प्रज्ञा का मानना है कि डेस्टिनेशन वेडिंग इंडस्ट्री उत्तराखंड के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खोल सकती है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, इवेंट मैनेजमेंट और अन्य क्रिएटिव कार्यों में असीम संभावनाएं हैं।

यह भी पढ़ें 👉  संजय पाल ने बॉडीबिल्डिंग में जीता प्रथम स्थान, 65 किलोग्राम वर्ग में बढ़ाया उत्तराखंड का मान

प्रज्ञा ने कहा, “हमारा लक्ष्य न केवल राज्य की संस्कृति को बढ़ावा देना है, बल्कि यहां के युवाओं को भी नए अवसर प्रदान करना है।” उनका मानना है कि राज्य के प्रतिभाशाली युवाओं को सही दिशा में मार्गदर्शन और अवसर दिए जाएं, तो वे वेडिंग इंडस्ट्री में बड़े योगदानकर्ता बन सकते हैं।

प्रज्ञा उनियाल की पहल उत्तराखंड को डेस्टिनेशन वेडिंग हब के रूप में विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस पहल से न केवल राज्य की समृद्ध संस्कृति और परंपराएं संरक्षित होंगी, बल्कि राज्य के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी उत्पन्न होंगे। सस्टेनेबल वेडिंग्स और स्थानीय संस्कृति के समावेश के माध्यम से, उत्तराखंड एक अनोखा और आकर्षक वेडिंग डेस्टिनेशन बनकर उभरेगा।

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top