उत्तराखंड

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय देहरादून के प्रोफेसर राजेश रयाल (Rajesh Rayal) “टीचर ऑफ द ईयर-2023 अवार्ड” से सम्मानित

Join our WhatsApp Group

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय देहरादून के प्रोफेसर राजेश रयाल टीचर ऑफ द ईयर-2023 अवार्ड से सम्मानित।

उत्कृष्ट शोध एवं वाटर माईट्स (जलीय मकड़ी) की सज दो नई प्रजातियों की खोज पर मिला अवार्ड।

27अक्टूबरसे 29 अक्टूबर 2023 तक देहरादून में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महोत्सव में श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय देहरादून के जंतु एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. राजेश रयाल को टीचर ऑफ द ईयर अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking: दबंगों की दबंगई, जमीनी विवाद के चलते हरियाणा के लोगों ने झोंका फायर, एक युवक की मौत, एक घायल

यह अवार्ड जैव विविधता एवं पारिस्थितिकी के क्षेत्र में उत्कृष्ट शोध, गंगा एवं सौन्ग नदी में वाटर माईट्स (जलीय मकड़ी) की दो नई प्रजातियों की खोज के लिए दिया गया।प्रोफेसर राजेश रयाल ने अब तक 75 शोध पत्रों का प्रकाशन राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में किया है तथा उनके शोध निर्देशन में 4 शोध छात्रों को एस.जी.आर.आर. विश्वविद्यालय द्वारा पीएचडी डिग्री प्रदान की गई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : मंत्री के ताबड़तोड़ छापो पर 24 घंटो के भीतर कार्यवाही, डमी फर्जी राइस मीलों के इम्पैनलमेन्ट हुए निलंबित और टारगेट हुआ निरस्त

पुरस्कार अपर मुख्य सचिव उत्तराखंड सरकार श्री आनंद वर्धन, पूर्व मुख्य सचिव आर. रवि शंकर वर्तमान में चांसलर डी0आई0टी0 विश्वविद्यालय देहरादून एवं यूकास्ट के महानिदेशक डा. दुर्गेश पंत ने प्रदान किए।इस अवसर पर कुंवर राज अस्थाना, उच्च शिक्षा संयुक्त निदेशक प्रो. ए.स. उनियाल, तकनीकी निदेशक डा. गुप्ता आदि अन्य शिक्षाविद उपस्थित रहे।

इस अवसर पर श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने शुभकामनाएं देते हुए विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षकों को शोध-अनुसंधान एवं छात्र हित संबंधित कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने की प्रेरणा दी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर: सहरानपुर में अडानी समूह के गोदाम में लगी आग, करोड़ो के घी-तेल जलकर खाक

कुलपति प्रोफेसर डॉ यशबीर दीवान, कुलसचिव डॉ अजय कुमार खंडूड़ी, डीन अकादमिक डॉ कुमुद सकलानी, संकाय अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार, डीन अनुसंधान डॉ लोकेश गंभीर एवं समस्त शिक्षकों ने शुभकामनाएं प्रेषित की।

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top