देहरादून/इंफो उत्तराखंड
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में तैनात 41 डॉक्टरों को संयुक्त निदेशक के पद पर पदोन्नत किया गया है। इस संबंध में सचिव स्वास्थ्य आर राजेश कुमार की ओर से प्रमोशन आदेश जारी किए गए।
सचिव स्वास्थ्य आर राजेश कुमार द्वारा जारी आदेश के अनुसार उत्तराखण्ड पी०एम० एच०एस० संवर्ग के अन्तर्गत वरिष्ठ चिकित्साधिकारी, वेतन मैट्रिक्स-12 (पूर्व वेतन बैण्ड-3. ₹ 15600-39100 ग्रेड वेतन ₹ 7600) के पद पर कार्यरत निम्नांकित 41 चिकित्सकों को नियमित चयनोपरान्त, उनके वर्तमान तैनाती स्थल पर ही कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से संयुक्त निदेशक वेतन मैट्रिक्स-13 (पूर्व वेतन बैण्ड-4 ₹37400-67000 ग्रेड वेतन ₹ 8700) के पद पर पदोन्नति प्रदान करने की राज्यपाल महोदय सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं:-
देखें लिस्ट :-
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें