देहरादून/इंफो उत्तराखंड
उत्तराखंड शासन ने तीन IPS अधिकारियों के प्रमोशन किए गए हैं। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आदेश जारी किया है।
अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार देहरादून के SSP दिलीप सिंह कुंवर को प्रमोशन देकर डीआईजी बनाया गया है। जबकि हरिद्वार में तैनात 40वीं PAC वाहिनी के कमांडेंट एसएसपी ददन पाल को भी डीआईजी पद पर पदोन्नत किया गया है।
वहीं रामनगर बैलपड़ाव IRB में तैनात SP सुखविंदर सिंह को भी डीपीसी प्रमोशन पाकर अब एसएसपी रैंक के अधिकारी बन गए हैं।
जानकारी के मुताबिक डीपीसी पाने वाले तीनों ही आईपीएस अधिकारी 1992-93 वर्ष में पहले PPS (प्रांतीय सेवा संवर्ग) में नियुक्त हुए थे। इसके बाद इनमें से दो अधिकारी वर्ष 2008 और एक अफसर 2009 आईपीसी कैडर में तब्दील हुए।
पढ़ें आदेश :-

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें