उत्तराखंड

बड़ी खबर : कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जान फूंक गए राहुल गांधी। उत्तराखंड की जनता से किए 4 वादे

हरिद्वार/इन्फो उत्तराखंड

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि उत्तराखंड मेें पार्टी सत्ता में आई तो प्रदेशवासियों के साथ चार वायदे निभाएगी। कांग्रेस चारधाम-चार काम करेगी। उत्तराखंड में कांग्रेस सरकार बनने पर स्वास्थ्य सेवा घर-घर पहुंचाने का काम करेंगे। वहीं राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए कहा कि वे प्रधानमंत्री नहीं, बल्कि 21वीं सदी के राजा हैं।

राहुल गांधी शनिवार को हरिद्वार में आयोजित वर्चुवल रैली के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित प्रदेश की जनता के साथ चार वायदे किए। उन्होंने कहा कि आपके आशीर्वाद से प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर हम स्वास्थ्य सेवा को द्वार-द्वार तक पहुंचाने का काम करेंगे। जिसके तहत आपके दरवाजे के सामने दवाई, डॉक्टर व एंबुलेंस पहुंचाई जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  मूल निवास और भू- कानून संघर्ष समिति ने अपमानजनक टिप्पणी करने पर प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला फूंका

उन्होंने कहा कि जहां चार पहिए वाली एंबुलेंस नहीं पहुंच पाएगी, वहां मोटरसाइकिल एंबुलेंस लगा देंगे। यही नहीं उन्होंने दावा करते हुए कहा कि जहां मोटरसाइकिल भी नहीं पहुंच सकेगी, वहां हम ड्रोन के माध्यम से दवाएं पहुंचाने का का वायदा पूरा करेंगे।

राहुल गांधी ने कहा कि हम भाजपा की तरह दो करोड़ तो नहीं बोलेंगे, किंतु कांग्रेस सरकार आने पर हम चार लाख युवाओं को रोजगार देने का काम करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking :- विधानसभा में हंगामा! विधायक ने फाड़े कागज, अध्यक्ष ने लगाई कड़ी फटकार

उन्होंने कहा कि प्रदेश में पांच सौ से अधिक रसोई गैस सिलेंडर के दाम नहीं पहुंचने देंगे।

इसके अलावा राहुल ने चौथा वायदा करते हुए कहा कि हमारी सरकार उत्तराखंड के अलावा जहां भी बन रही है, हम वहां न्याय योजना लागू करेंगे। न्याय योजना एक ऐतिहासि कदम है। इसके तहत पांच लाख परिवारों को 40 हजार रुपए साल के डायरेक्ट बैंक खाते में दिया जाएगा। गरीबी को उत्तराखंड से हमेशा के लिए मिटा देंगे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी दो एक अमीरों का और दूसरा गरीबों का हिंदुस्तान बनाना चाहते हैं और हम दो हिंदुस्तान नहीं बनने देंगे।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking:- ऋषिकेश में बवाल! मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ उग्र प्रदर्शन, पोस्टर पर कालिख पोतने को लेकर भिड़ी महिलाएं

उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो वायदा करती है, वह निभाती है। हमने राजस्थान, छत्तीसगढ़ और पंजाब के किसानों की कर्ज माफ करने का जो वायदा किया था, वह किया भी।

वर्चुअल रैली को संबोधित करने के बाद राहुल गांधी सीधे हरकी पैड़ी पहुंचे और गंगाजी का पूजन अर्चन कर जलाभिषेक किया।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top