उत्तराखंड

रायसी गांव में घूम रही विक्षिप्त महिला को रायसी पुलिस ने परिजनों से मिलवाया

  • ⬅️ रायसी गांव में घूम रही विक्षिप्त महिला को रायसी पुलिस ने परिजनों से मिलवाया

जोनी चौधरी लक्सर प्रभारी
9548216591

लक्सर-कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रायसी चौकी की मित्र पुलिस ने गत रात्रि लगभग 11:30 बजे दिमागी रूप से कमजोर एक महिला को उसके परिजनों से मिलवाकर अपना मित्रता का कर्तव्य निभाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रायसी चौकी पुलिस को रात्रि क्षेत्र में एक महिला के संदिग्ध हालत में घूमने की सूचना प्राप्त हुई थी, सूचना पर चौकी प्रभारी प्रवीण बिष्ट व कांस्टेबल गोविंद द्वारा महिला को चौकी लाया गया,जहां काफी देर तक पूछताछ के दौरान उक्त महिला जो दिमागी रूप से कमजोर लग रही थी का नाम महेन्द्र कौर निवासी सुल्तानपुर पता चला।

यह भी पढ़ें 👉  234 बॉण्डधारी डॉक्टर होंगे बर्खास्त, चमोली से सबसे ज़्यादा गैरहाजिर

रायसी पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए महिला की फोटू खींच कर चौकी सुल्तानपुर को व अन्य परिचितों को भेजा गया लेकिन कोई भी इसे पहचान नहीं हो पाई। पुलिस को काफी मशक्कत करने के बाद पता चला कि ये महिला टिक्कमपुर गांव की रहने वाली है तो किसी परिचित से उसके लड़के देवेंद्र का नम्बर लिया गया और उसे सूचना दी गई कि आपकी मां संदिग्ध हालात में चौकी रायसी क्षेत्र में मिली है।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रप्रयाग में सात शिक्षक बर्खास्त, बीएड डिग्री छिपाकर हासिल की थी नौकरी।

जिसे चौकी पर लाया गया है, उसके परिजनों को बुला कर उपरोक्त महिला को उसके पुत्र देवेंद्र पुत्र सरदार स्वरुप निवासी टिक्कमपुर व साथ में आये अन्य परिजनों के सुपुर्द किया गया। महिला के परिजनों दुवारा मित्र पुलिस की प्रशंसा करते हुए बहुत बहुत धन्यवाद किया गया।

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top