देहरादून /इंफो उत्तराखंड
नर्सिंग महासंघ की टीम आज चयन आयोग पहुंचकर मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत और चयन आयोग के उच्च अधिकारियों का धन्यवाद तथा आभार व्यक्त किया जिन्होंने मेडिकल कॉलेज के 1455 पदों पर 9 जुलाई से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का कार्य शुरू करने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया।
नर्सिंग महासंघ के मीडिया प्रभारी विनोद उनियाल ने इंफो उत्तराखंड से बातचीत में बताया कि विगत कई वर्षों से रोजगार की जो राह देख रहे बेरोजगारों का भविष्य सुरक्षित करने का जो फैसला सरकार ने लिया उसके लिए सरकार का हार्दिक धन्यवाद आभार व्यक्त करते है। इस मौके पर नर्सिंग महासंघ ने आपस में मिठाइयां बांटकर खुशी जाहिर की।
इस मौके पर नर्सिंग महा संघ अध्यक्ष हर्ष व्यास, उपाध्यक्ष मनीष चौहान, विनोद, लोकेंद्र, सुभाष, ज़ोहब,मोनिका राणा, यशपाल, विजयचौहान ,हरीश, स्वेता, उमेन्द्र, सुषमा, लीला, पूजा, बबिता, स्वाति रमोला, रूबी डेनियाल, साहिन मालिक, शालू, अजीत भण्डारी, सुचिता, प्रीती, आदि लोग उपस्थित थे।
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें