- उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के पूर्व तथाकथित कुलसचिव डॉ० राजेश कुमार अधाना को दूसरा बड़ा झटका,
- उच्च न्यायालय ने पूर्व प्रभारी कुलसचिव डॉ राजेश कुमार अदाना पर लगाया बीस हजार का जुर्माना।
नैनीताल/ इंफो उत्तराखंड
मा० उच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता में गठित खण्ड पीठ ने उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के गुरुकुल परिसर में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत कार्यरत डॉ. वीरेंद्र कुमार द्वारा दायर रिट याचिका संख्या 349 /SB/2021 में दिनाँक 13 फरवरी को सुनवाई करते हुए पूर्व प्रभारी कुलसचिव डॉ. राजेश कुमार अदाना पर बीस हजार का जुर्माना लगाया है। एवं उसे दो सप्ताह के भीतर याचिकाकर्ता को देने का आदेश पारित किया गया है।
बता दें कि डॉ. वीरेंद्र कुमार द्वारा रस शास्त्र एव भेसज्य विभाग में प्रोफेसर के पद पर पदोन्नति की मांग की गई है, जिसकी सुनवाई के दौरान मा0 न्यायालय द्वारा विश्विद्यालय की तरफ से दायर शपथ पत्र पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा की विश्विद्यालय द्वारा न्यायालय का समय बर्बाद किया गया इसके साथ ही न्यायालय ने तीन सप्ताह के भीतर विश्विद्यालय को एक बेहतर शपथ पत्र दाखिल करने के निर्देश दिए गए साथ ही अपने पूर्व में पारित अंतरिम आदेश को यथावत रक्खा गया मामले की अगली सुनवाई तीन जुलाई को निर्धारित की गई है।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें