उत्तराखंड

सुविधाओं से युक्त दुर्गम महाविद्यालय बने हाॅट सीट

उत्तराखंड के उच्च शिक्षा विभाग की नीतियों पर प्रश्न चिन्ह: सुविधाभोगी प्राध्यापकों का महाविद्यालयों में बढ़ता प्रभाव

देहरादून: उत्तराखंड सरकार के उच्च शिक्षा विभाग की नीतियों पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। राजकीय महाविद्यालयों में लोक सेवा आयोग से चयनित प्राध्यापकों को नियुक्ति पत्र जारी किए जा रहे हैं, लेकिन इनमें से कई प्राध्यापक सुविधाओं के लिए अधिकतर देहरादून में अटैचमेंट करवा रहे हैं। विशेष रूप से राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग, जो एक दुर्गम क्षेत्र है, इस समय एक ‘हॉट सीट’ बना हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  महाकुंभ 2025: ग्लैमर की दुनिया छोड़ बनीं साध्वी हर्षा रिछारिया, आध्यात्मिक आभा से छाईं सोशल मीडिया पर, देखिए Video

उत्तराखंड का उच्च शिक्षा विभाग पर्वतीय और दुर्गम क्षेत्रों में शिक्षा के स्तर में सुधार के बड़े-बड़े दावे करता है, लेकिन यह देखा जा रहा है कि प्राध्यापक केवल कुछ दिन कक्षाओं में उपस्थित होकर अन्य कार्यक्रमों जैसे ओरियंटेशन कोर्स, रिफ्रेशर कोर्स, सेमिनार, कार्यशाला और बाल्य देखभाल अवकाश में रहते हैं। इससे छात्रों का शिक्षण कार्य गंभीर रूप से प्रभावित हो रहा है।

गौरतलब है कि राजकीय महाविद्यालयों में अधिकांश छात्र निर्धन परिवारों से आते हैं, और ऐसे प्राध्यापकों की उपस्थिति से उनकी शिक्षा में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। राज्य सरकार यदि सुविधाभोगी प्राध्यापकों को इन महाविद्यालयों में भेजकर उच्च शिक्षा के स्तर को सुधारने का प्रयास कर रही है, तो यह एक चिंताजनक स्थिति है।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update : मौसम ने फिर बदला मिजाज, बारिश और बर्फबारी ने बढ़ाई ठिठुरन। देखें Video

छात्रों ने स्पष्ट किया है कि यदि ये प्राध्यापक महाविद्यालय में केवल कुछ दिन के लिए आकर कक्षाएं पढ़ाते हैं, तो छात्र इनकी कक्षाओं का बहिष्कार करेंगे। इसके विरोध में छात्र एक व्यापक आंदोलन का भी आह्वान कर सकते हैं। इस स्थिति में शिक्षा को केवल रोजगार का माध्यम मानने वाले प्राध्यापकों के खिलाफ भी एक ठोस अभियान चलाने की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें 👉  टिहरी नगर पालिका में लोकप्रिय 'मैती' भाई अनुसूया प्रसाद नौटियाल को महिलाओं का मिल रहा अपार जन समर्थन।

इस पूरे मामले पर उच्च शिक्षा विभाग को पुनर्विचार करने की आवश्यकता है, ताकि छात्रों के हितों की रक्षा की जा सके और उत्तराखंड में उच्च शिक्षा का स्तर वास्तव में सुधारा जा सके।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top