इन्फो उत्तराखंड न्यूज़ डेस्क
योगी सरकार ने बड़ी मात्रा में 11 आईपीएस और 12 PPS अफसरों के तबादले किए गए हैं। इस संबंध में आदेश भी जारी किया गया है।
जारी किए गए आदेश के अनुसार लंबे समय से साइड पोस्टिक में तैनात यूपी 100 से अजय पाल शर्मा को जौनपुर का एसपी बनाया गया है।
कानपुर बिकरु कांड में निलंबन के बाद बहाली होने के एक साल बाद आनंद देव को प्रयागराज का रेलवे का डीआईजी बनाया गया है।
अजय साहनी को डीआईजी सहारनपुर में तैनाती दी गई है।
इसके अलावा रवि कुमार सिंह एसीपी गाजियाबाद, सुनील कुमार सिंह डिप्टी एसपी मैनपुरी, सुजीत कुमार राय एसीपी गाजियाबाद, महेश त्यागी एसीपी नोएडा, नवीना शुक्ला डिप्टी एसपी गोंडा, संतोष कुमार तृतीय डिप्टी एसपी श्रावस्ती और राजीव द्विवेदी डिप्टी एसपी अलीगढ़ बनाए गए हैं।
वहीं पवन गौतम, एसीपी नोएडा, अजीत कुमार रजक एसीपी गाजियाबाद, शाहिदा नसरीन मंडलाधिकारी अलीगढ़, दद्दन प्रसाद डिप्टी एसपी सोनभद्र, और सत्य प्रकाश शर्मा को एसीपी एलआईयू आगरा के पद नियुक्त किया गया है।
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें