जिला कारागार की सुरक्षा पर एसएसपी देहरादून की सख्ती, पुलिस-प्रशासन के बीच समन्वय बैठक
देहरादून। जिला कारागार सुद्धोवाला की सुरक्षा को लेकर देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर और थानाध्यक्ष प्रेमनगर ने आज जेल अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक आयोजित की। बैठक में जेल की सुरक्षा, बंदियों की निगरानी और सुरक्षा बलों के बीच आपसी तालमेल बढ़ाने पर चर्चा की गई।
बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि जेल में बंद विचाराधीन और सजा काट रहे कैदियों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी और पुलिस और जेल प्रशासन के बीच महत्वपूर्ण सूचनाओं का त्वरित आदान-प्रदान सुनिश्चित किया जाएगा। एसएसपी ने पीएसी और जेल पुलिस को ड्यूटी के दौरान पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश भी जारी किए हैं।
यह कदम जेल सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक को रोकने और व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए उठाया गया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें