उत्तराखंड

हादसा : मसूरी-देहरादून हाईवे पर खाई में गिरी रोडवेज बस! दो की मौत, कई लोग घायल, मौके पर मची चीक-पुकार

मसूरी/इंफो उत्तराखंड

मसूरी से बड़ी दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां रविवार दोपहर को मसूरी -देहरादून हाईवे पर एक रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। जिसके बाद मौके पर ही चीख-पुकार मच गई।

देखिए वीडियो :-

वहीं इंफो उत्तराखंड की टीम घटनास्थल पर पहुंची, और पुलिस से इस घटना की जानकारी ली, जिसमें पुलिस ने बताया कि इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई है, और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिसमें से 19 घायलों को देहरादून भेजा गया है, वहीं कुछ का मसूरी के अस्पताल में इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  देवप्रयाग : डूबते हुए व्यक्ति के लिए देवदूत बनी जल पुलिस, अस्पताल भेजा

मिली जानकारी के मुताबिक ये हादसा मसूरी से पांच किमी पहले मसूरी देहरादून हाईवे पर शेरगड़ी के पास हुआ। बताया गया कि बस में लगभग 40 लोग सवार थे। बस मेसानिक लॉज बस स्टैंड से देहरादून के लिए चली थी।

यह भी पढ़ें 👉  विकासखण्ड कल्जीखाल फल्दा गांव में प्रमुख बीना राणा (Beena Rana) ने नागराजा मन्दिर में की पूजा अर्चना, लिया आशीर्वाद 

सूचना मिलते ही मौके पर आइटीबीपी, एसडीआरएफ, फायर और पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से खाई से लोगों को निकाला। एसडीएम नंदन कुमार, आइटीबीपी डायरेक्‍टर पीएस डंगवाल भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस हादसे के कारणों का पता लगा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड को आत्मनिर्भर बनाने के लिए IPR का ज्ञान जरूरी : डॉ अपर्णा शर्मा

बताया कि बस मसूरी से देहरादून लौट रहीं थी कि तभी रास्‍ते में शेरगड़ी के पास 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे की जगह दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। देहरादून मसूरी हाईवे पर भारी जाम की स्थिति बनी रही।

Most Popular

To Top