*डोईवाला : बुल्लावाला-कुड़कावाला पुल पर होगा सुरक्षात्मक कार्य*
डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। सुसवा नदी पर बने बुल्लावाला-कुड़कावाला पुल को सुरक्षित रखने के लिए लोनिवि जल्द ही सुरक्षात्मक कार्य कराने जा रहा है। आपको बता दे की पिछली वर्ष मानसून में पुल को काफी क्षति पहुंची थी। जिस कारण पुल की बुनियाद कमजोर हो गई थी।
मारखम ग्रांट के बुल्लावाला–कुड़कावाला सुसवा नदी पर बने पुल की सुरक्षा को लेकर लोक निर्माण विभाग गंभीर हैं और पुल को पूरी तरह से सुरक्षित बनाने के लिए विभाग की ओर से शासन में चार करोड़ का प्रस्ताव भेजा गया था। लेकिन चुनाव आचार संहिता को देखते हुए विभाग की ओर से पुल के सुरक्षा कार्यों को विशेष कार्यों में शामिल कर जिलाधिकारी स्तर से अनुमति ली है।
लोनिवि के सहायक अभियंता एसएस नेगी ने बताया कि सुसवा पुल के सुरक्षात्मक कार्य को लेकर अनुमति ली गई है। इसके तहत पुल की बुनियाद को मजबूत बनाया जाएगा। उन्होंने बताया की पानी से पुल की बुनियाद को सुरक्षित रखने के लिए कार्ययोजना बनाकर काम कराया जाएगा। पुल के सुरक्षात्मक कार्य जून मध्य से पहले कराने की योजना पर विभाग काम कर रहा है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें