- देहरादून में दौड़ी ‘सखी कैब’, जल्द जुड़ेंगे 6 और ईवी वाहन
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन ने ‘फ्री सखी कैब’ शटल सेवा की शुरुआत की है। महिला सशक्तीकरण और सुविधा दोनों को ध्यान में रखते हुए यह सेवा फिलहाल दो इलेक्ट्रिक (टाटा पंच) कैब के साथ शुरू हुई है, जो ऑटोमेटेड पार्किंग में वाहन खड़ा करने वाले लोगों को शहर के व्यस्त इलाकों तक निःशुल्क लाने-ले जाने की सुविधा दे रही हैं।
जल्द ही इस बेड़े में 6 और ईवी वाहन जोड़े जाएंगे। इसके लिए आरएफपी जारी कर दी गई है। यह सेवा घंटाघर, गांधी पार्क, सुभाष रोड और परेड ग्राउंड के आसपास 5 किमी के दायरे में उपलब्ध होगी, जिसके लिए पलटन बाजार, राजपुर रोड और सचिवालय रूट पर पांच पिकअप-ड्रॉप प्वाइंट बनाए गए हैं।
जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशन में परेड ग्राउंड, तिब्बती मार्केट और कोरोनेशन अस्पताल में कुल 261 वाहनों की क्षमता वाली तीन ऑटोमेटेड पार्किंग भी तैयार की गई हैं। परेड ग्राउंड पार्किंग का संचालन एनआरएलएम योजना के तहत कृष्णा स्वयं सहायता समूह द्वारा किया जा रहा है।
प्रशासन ने चेताया है कि अब सड़क पर अवैध पार्किंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। ‘सखी कैब’ का विस्तार पीपीपी मॉडल के तहत किया जाएगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें




