उत्तराखंड

देहरादून में दौड़ी ‘सखी कैब’, जल्द जुड़ेंगे 6 और ईवी वाहन

  • देहरादून में दौड़ी ‘सखी कैब’, जल्द जुड़ेंगे 6 और ईवी वाहन

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन ने ‘फ्री सखी कैब’ शटल सेवा की शुरुआत की है। महिला सशक्तीकरण और सुविधा दोनों को ध्यान में रखते हुए यह सेवा फिलहाल दो इलेक्ट्रिक (टाटा पंच) कैब के साथ शुरू हुई है, जो ऑटोमेटेड पार्किंग में वाहन खड़ा करने वाले लोगों को शहर के व्यस्त इलाकों तक निःशुल्क लाने-ले जाने की सुविधा दे रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  इंदिरा मार्केट व आढ़त बाजार के कार्यों में लायी जाएं तेजी : मुख्य सचिव

जल्द ही इस बेड़े में 6 और ईवी वाहन जोड़े जाएंगे। इसके लिए आरएफपी जारी कर दी गई है। यह सेवा घंटाघर, गांधी पार्क, सुभाष रोड और परेड ग्राउंड के आसपास 5 किमी के दायरे में उपलब्ध होगी, जिसके लिए पलटन बाजार, राजपुर रोड और सचिवालय रूट पर पांच पिकअप-ड्रॉप प्वाइंट बनाए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  चंडीगढ़ रोडवेज बस ने बुजुर्ग को रौंदा, चालक गिरफ्तार

जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशन में परेड ग्राउंड, तिब्बती मार्केट और कोरोनेशन अस्पताल में कुल 261 वाहनों की क्षमता वाली तीन ऑटोमेटेड पार्किंग भी तैयार की गई हैं। परेड ग्राउंड पार्किंग का संचालन एनआरएलएम योजना के तहत कृष्णा स्वयं सहायता समूह द्वारा किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  PM मोदी के कार्यक्रम में हुआ बदलाव, अब नौ नवंबर को आएंगे देहरादून

प्रशासन ने चेताया है कि अब सड़क पर अवैध पार्किंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। ‘सखी कैब’ का विस्तार पीपीपी मॉडल के तहत किया जाएगा।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top