देहरादून/ इंफो उत्तराखंड
यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में उत्तराखंड शासन ने संतोष बडोनी को सचिव पद से हटा दिया है। इस संबंध में सचिव शैलेश बगौली ने आदेश जारी किया है।
सचिव शैलेश बगौली द्वारा जारी आदेश के अनुसार उत्तराखंड शासन ने यूकेएसएसएससी के सचिव संतोष बडोनी को उनके पद से तत्काल हटाते हुए उनकी जगह सुरेंद्र सिंह रावत को अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी है।
बीते दिनों उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष ने अपना इस्तीफा दिया था, जिसके बाद भी पेपर लीक वाला मामला थमने का नाम नहीं लिया, और वहीं सचिव संतोष बडोनी को लेकर भी तमाम सवाल खड़े हो रहे थे। जिन्हें देखते हुए उत्तराखंड शासन ने बड़ा फैसला लेते हुए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव पद पर तैनात संतोष बडोनी की छुट्टी कर दी है।
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें