उत्तराखंड

“बेटी बचाओ, पद खुद चलाओ! भाजपा का नया मॉडल : गरिमा दसौनी

  • “बेटी बचाओ, पद खुद चलाओ! भाजपा का नया मॉडल : गरिमा दसौनी
  • देशराज कर्णवाल पर दर्ज हो आपराधिक मुकदमा, कांग्रेस ने की निष्पक्ष जांच की मांग

देहरादून। भगवानपुर की ब्लॉक प्रमुख करुणा कर्णवाल के निलंबन को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने तीखा हमला बोला है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इस पूरे मामले में ‘असली खेल’ तो ब्लॉक प्रमुख के ताऊ और भाजपा नेता देशराज कर्णवाल का है। दसौनी ने आरोप लगाया कि यह सत्ता का खुला दुरुपयोग और भाजपा का ‘नया मॉडल’ है, जहाँ महिला प्रतिनिधियों को सिर्फ मुखौटा बनाकर सत्ता का संचालन परिवार के पुरुष करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में सर्किल बार की लापरवाही पर डीएम सख्त, 15 दिन के लिए लाइसेंस सस्पेंड

दसौनी ने वीडियो सबूतों का हवाला देते हुए कहा कि यह स्पष्ट दिख रहा था कि देशराज कर्णवाल खुद ब्लॉक प्रमुख का कार्यालय चला रहे थे, जबकि निर्वाचित प्रतिनिधि उनकी भतीजी थीं।

*धामी सरकार पर सवालिया निशान*

कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने धामी सरकार की नीयत पर सवाल उठाते हुए पूछा कि अगर वीडियो सबूत मौजूद थे, तो कार्रवाई करने में इतनी देरी क्यों हुई? उन्होंने कटाक्ष किया, “क्या जब तक मामला मीडिया में नहीं आता, तब तक भाजपा सरकार अपने नेताओं को बचाती रहती है?”

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठजनों के अनुभव और आशीर्वाद से बनेगा 'आदर्श चंपावत : मुख्यमंत्री

गरिमा दसौनी ने भाजपा के मंचों से ‘नारी शक्ति’ की बात करने और ज़मीन पर महिलाओं को ‘परिवार के पुरुषों की कठपुतली’ बनाने के दोहरे चरित्र को उजागर किया। उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, “बेटी बचाओ, पद खुद चलाओ!” और इसे भाजपा का असली ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ मॉडल बताया।

*कांग्रेस ने की देशराज कर्णवाल पर आपराधिक मुकदमे की मांग*

कांग्रेस ने इस प्रकरण को उत्तराखंड को शर्मसार करने वाला बताते हुए मांग की है कि देशराज कर्णवाल पर तुरंत आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाए और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो। दसौनी ने कहा कि यह सिर्फ एक ब्लॉक का मामला नहीं, बल्कि भाजपा के चरित्र का आईना है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की बोलियां और नाट्य कला है अमूल्य धरोहर : मदन डुकलान

गरिमा दसौनी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी को याद करते हुए कहा कि उन्हीं की पहल पर पंचायत में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण मिला, जिसके कारण आज देश की राजनीति में महिलाएं अग्रणी भूमिका में हैं। हालांकि, भगवानपुर का यह मामला इस संवैधानिक व्यवस्था की मूल भावना के विपरीत है, जहाँ जनप्रतिनिधि कोई और चुना जाता है और राज-काज कोई और चलाता है।

Ad Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top