उत्तराखंड

ब्रेकिंग : भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए इन दो जिलों में रहेंगे स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र बंद (Schools closed), देखें आदेश

नैनीताल/इंफो उत्तराखंड 

मौसम विभाग की ओर से नैनीताल जिले में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए 7 अक्टूबर को कक्षा एक से कक्षा 12 तक के विद्यालयों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है, साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रखे गए हैं।

भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा 06 अक्टूबर को दोपहर 02:00 बजे जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 07 अक्टूबर, को उत्तराखण्ड राज्य के कुमाऊँ मण्डल के कुछ जनपदों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने के साथ-साथ कहीं कहीं अत्यधिक वर्षा होने की सम्भावना जताई गई है।

वहीं छात्र- छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर को देखते हुए नैनीताल जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल ने समस्त शासकीय व अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से कक्षा 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  आस्था : भुवनेश्वरी सिद्धपीठ में विभिन्न धार्मिक-सांस्कृतिक-सामाजिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन

उपयुक्त आदेश में प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापक, समस्त शैक्षणिक एवं मिनिस्ट्रियल/ अन्य कार्मिक निर्धारित समयानुसार अपने-अपने विद्यालयों/ कार्यालयों में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। विचलन की दशा में सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

देखें आदेश 

चंपावत जिले में डीएम ने स्कूलों में की छुट्टी

चंपावत जिले में भारी से भारी बारिश के आसार को देखते हुए चंपावत जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने 7 अक्टूबर को कक्षा एक से कक्षा 12 तक के विद्यालयों में एक दिन का अवकाश घोषित किया है, साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रखे गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय सेवा योजना : जूनियर हाई स्कूल में स्वच्छता अभियान एवं फलदार वृक्षों का किया रोपण

भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 07 अक्टूबर को जनपद में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने के साथ कही-कही अत्यंत भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है।

तो वहीं भारी बारिश के दृष्टिगत को देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा चंपावत के समस्त शासकीय व अशासकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से कक्षा 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है।

यह भी पढ़ें 👉  डोईवाला : पुष्पा अध्यक्ष व रजनी बनी महामंत्री

यह भी पढ़ें:Big Breaking : मौसम विभाग की चेतावनी के चलते इस जिले में कल रहेंगे स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र बंद, देखें आदेश

यह भी पढ़ें:ब्रेकिंग : भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए इन दो जिलों में रहेंगे स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र बंद (Schools closed), देखें आदेश

यह भी पढ़ें: UKsssc पेपर लीक मामला : हाकम सिंह (Hakam Singh) समेत 10 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, 41 की हो चुकी हैं पूर्व में गिरफ्तारी

यह भी पढ़ें:Politics : भाजपा ने कांग्रेस विधायक ममता राकेश की बेटी को दिया बड़ा झटका, पूर्व विधायक की बेटी करूणा कर्णपाल पर जताया भरोसा

To Top