उत्तराखंड

ब्रेकिंग : इस जिले में 10 से 17 जुलाई तक रहेंगे स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र बंद (school closed)! देखे आदेश

Join our WhatsApp Group

हरिद्वार/इंफो उत्तराखंड

जनपद हरिद्वार में कावड़ मेला 2023 को लेकर समस्त सरकारी व गैर-सरकारी विद्यालयों व आंगनबाडी व मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रों में 10 जुलाई से 17 जुलाई 2023 तक अवकाश घोषित किया गया है। इस संबंध में जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्व्याल ने आदेश जारी किया है।

हरिद्वार जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्व्याल द्वारा जारी आदेश के अनुसार जनपद हरिद्वार में कांवड मेला 2023 की अवधि दिनांक 04 जुलाई से 15 जुलाई, 2023 तक संचालित है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर: सहरानपुर में अडानी समूह के गोदाम में लगी आग, करोड़ो के घी-तेल जलकर खाक

वर्तमान में जनपद में श्रावण कांवड मेला प्रारम्भ होने के फलस्वरूप दिन-प्रतिदिन कांवडियों का आवागमन बढ़ने के तथा सड़क मार्गों पर काफी भीड़ होने से जिला प्रशासन द्वारा आने वाले दिनों में कांवडियों के आवागमन हेतु मार्ग बन्द व डार्यवर्ट किया जाना है।

कांवड मेला के दौरान दिन-प्रतिदिन कांवडियों की बढ़ती भीड़ के कारण आवागमन मार्ग के बन्द व डार्यवर्ट होने तथा कांवड मेला की चरम अवधि एवं दिनांक 17 जुलाई, 2023 को सोमवती अमावस्या के दौरान जनपद में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मध्येनजर विद्यालय आने-जाने में छात्र-छात्राओं होने वाली कठिनाई व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जनहित में समस्त सरकारी व गैर-सरकारी विद्यालयों के कक्षा 1 से 12 तक के विद्यालयों तथा आंगनबाडी व मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रों में दिनांक 10 से 17 जुलाई 2023 तक अवकाश घोषित किया जाता है। साथ ही सी०बी०एस०ई० से संचालित जिन विद्यालयों में कम्पार्टमेन्ट परीक्षा होनी है, उन्हें यथावत संचालित की जायेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  नई शिक्षा नीति (New Education Policy) के क्रियान्वयन में विश्वविद्यालय कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका : प्रो.ओoपीoएसo नेगी

समस्त शैक्षणिक एवं मिनिस्ट्रियल कार्मिक समयानुसार अपने विद्यालय में बने रहेंगे। अतः आदेश का अनुपालन सुनिश्चित किया जाय ।

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top