हिल न्यूज़

दर्दनाक हादसा : यहां स्लिप होकर सड़क पर पलटी स्कूटी, बाप और बेटे की मौत

टिहरी /इंफो उत्तराखंड 

उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक तेज रफ्तार व खाई में गिरने की घटना लगातार बढ़ती ही जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग : UKPSC इस दिन जारी करेगा वन आरक्षी परीक्षा-2022 के Admit-Card, जानिए किस दिन होगी भर्ती परीक्षा

वहीं ताजा मामला ऋषिकेश का है, जहां चंबा से ऋषिकेश जाते समय एक चलती स्कूटी अचानक स्लीप हो गई। वहीं इस हादसे में पिता और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय सेवा योजना : जूनियर हाई स्कूल में स्वच्छता अभियान एवं फलदार वृक्षों का किया रोपण

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि घटना सुबह करीब पौने आठ बजे की है। स्कूटी संख्या- Uk17 H 5663 चंबा से ऋषिकेश की तरफ जा रही थी। इस दौरान आमसेरा के पास पहुंचते ही स्कूटी सड़क पर फिसलकर पलट गई।

यह भी पढ़ें 👉  आस्था : भुवनेश्वरी सिद्धपीठ में विभिन्न धार्मिक-सांस्कृतिक-सामाजिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन

हादसे में रमेश दत्त कोठारी (55 वर्ष) निवासी ग्राम हाड़म, थाना चंबा व विकाश कोठारी (35 वर्ष) पुत्र रमेश दत्त कोठारी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

To Top