उत्तराखंड

दर्दनाक हादसा: हरिद्वार में बारातियों से भरी स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त, चार की मौत, कई घायल 

हरिद्वार: स्कॉर्पियो दुर्घटना में चार की मौत, कई घायल
पुलिस की तत्परता से मिला बदहवास आदित्य

मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में बारातियों से भरी स्कॉर्पियो गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना रात लगभग 9:30 बजे हुई जब मनीष पुत्र बृजेश निवासी इख्तियारपुर, थाना दौराला, मेरठ की बारात रुड़की के दीनदयाल चंद्रपुरी आ रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  नर्सिंग पदों पर भर्ती की मांग को लेकर विधायक टम्टा से मिला महासंघ, सौंपा ज्ञापन

घटना स्थल पर स्कॉर्पियो (UP 15 DD 3111) के डिवाइडर पर चढ़ने के कारण यह हादसा हुआ। पुलिस की टीम ने एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह और सीओ मंगलौर विवेक कुमार के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य किया। घायलों को सक्षम हॉस्पिटल मंगलौर और सिविल हॉस्पिटल रुड़की में भर्ती कराया गया।

घायलों की पहचान 

सिविल हॉस्पिटल में भर्ती मुकुल पुत्र सुदेश को नाक पर चोट आई है। सक्षम हॉस्पिटल में काशी पुत्र विजय (30), तुषार पुत्र सतीश (22), और अमित पुत्र अमरपाल (22) का इलाज चल रहा है। राज हॉस्पिटल में दीक्षांत पुत्र जोगिंदर (20) का उपचार हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : उत्तरकाशी के गंगनानी क्षेत्र में हेलीकॉप्टर क्रैश। SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

मृतकों की पहचान

हादसे में जान गंवाने वालों में सुजल पुत्र सतीश निवासी इख्तियारपुर दौराला मेरठ उम्र 17 वर्ष, सोनू पुत्र मुकेश निवासी कटवी थाना शाहपुर मेरठ, वंश पुत्र अमित निवासी इख्तियारपुर मेरठ, एक अन्य मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : उत्तरकाशी के गंगनानी क्षेत्र में हेलीकॉप्टर क्रैश। SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

बदहवास आदित्य की तलाश

घटना के दौरान स्कॉर्पियो में एक अन्य व्यक्ति आदित्य पुत्र विपिन (19) के भी होने की जानकारी मिली। पुलिस टीमों ने घने अंधेरे में सर्च अभियान चलाकर उसे सड़क किनारे बदहवास हालत में खोज निकाला और उपचार के लिए सिविल हॉस्पिटल भेजा गया।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top