हरिद्वार: स्कॉर्पियो दुर्घटना में चार की मौत, कई घायल
पुलिस की तत्परता से मिला बदहवास आदित्य
मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में बारातियों से भरी स्कॉर्पियो गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना रात लगभग 9:30 बजे हुई जब मनीष पुत्र बृजेश निवासी इख्तियारपुर, थाना दौराला, मेरठ की बारात रुड़की के दीनदयाल चंद्रपुरी आ रही थी।
घटना स्थल पर स्कॉर्पियो (UP 15 DD 3111) के डिवाइडर पर चढ़ने के कारण यह हादसा हुआ। पुलिस की टीम ने एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह और सीओ मंगलौर विवेक कुमार के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य किया। घायलों को सक्षम हॉस्पिटल मंगलौर और सिविल हॉस्पिटल रुड़की में भर्ती कराया गया।
घायलों की पहचान
सिविल हॉस्पिटल में भर्ती मुकुल पुत्र सुदेश को नाक पर चोट आई है। सक्षम हॉस्पिटल में काशी पुत्र विजय (30), तुषार पुत्र सतीश (22), और अमित पुत्र अमरपाल (22) का इलाज चल रहा है। राज हॉस्पिटल में दीक्षांत पुत्र जोगिंदर (20) का उपचार हो रहा है।
मृतकों की पहचान
हादसे में जान गंवाने वालों में सुजल पुत्र सतीश निवासी इख्तियारपुर दौराला मेरठ उम्र 17 वर्ष, सोनू पुत्र मुकेश निवासी कटवी थाना शाहपुर मेरठ, वंश पुत्र अमित निवासी इख्तियारपुर मेरठ, एक अन्य मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
बदहवास आदित्य की तलाश
घटना के दौरान स्कॉर्पियो में एक अन्य व्यक्ति आदित्य पुत्र विपिन (19) के भी होने की जानकारी मिली। पुलिस टीमों ने घने अंधेरे में सर्च अभियान चलाकर उसे सड़क किनारे बदहवास हालत में खोज निकाला और उपचार के लिए सिविल हॉस्पिटल भेजा गया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें