पिथौरागढ़ में एसडीआरएफ का सफल रेस्क्यू ऑपरेशन: 400 लोगों को सुरक्षित निकाला, बीमार व्यक्ति को स्ट्रेचर से किया रेस्क्यू
कल देर रात, पिथौरागढ़ जिले के घाट क्षेत्र में आपात स्थिति उत्पन्न हो गई जब मुख्य मार्ग अवरुद्ध होने के कारण लगभग 400 लोग फंस गए। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी (DDMO) पिथौरागढ़ ने इस स्थिति की जानकारी एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) को दी, जिसके बाद तत्काल रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया।
एसडीआरएफ की टीम, उप निरीक्षक राम सिंह बोरा के नेतृत्व में, बिना समय गंवाए घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुंचने पर टीम ने पाया कि दिल्ली बैंड के पास, पिथौरागढ़ से दो किलोमीटर ऊपर, सभी यात्री फंसे हुए थे। एसडीआरएफ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी यात्रियों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाला।
इस रेस्क्यू अभियान में एक बीमार व्यक्ति की भी पहचान की गई, जिसे स्ट्रेचर की मदद से मुश्किल मार्ग से निकालकर सुरक्षित अस्पताल पहुंचाने के लिए दूसरे वाहन में भेजा गया।
रेस्क्यू के दौरान मुख्य मार्ग पर मलबा आ जाने के कारण यातायात बाधित हो गया था, जिसे जेसीबी की सहायता से शीघ्र ही हटाकर यातायात पुनः चालू किया गया।
एसडीआरएफ टीम की त्वरित और सफल कार्रवाई ने फंसे हुए यात्रियों की जान बचाने के साथ-साथ संकट की घड़ी में त्वरित प्रतिक्रिया का उदाहरण प्रस्तुत किया है। टीम की कुशलता और तत्परता ने इस रेस्क्यू ऑपरेशन को सफल बनाया और पिथौरागढ़ क्षेत्र में सुरक्षा सुनिश्चित की।
