-
डोईवाला : स्वयं सहायता समूह ने लगाई स्वयं निर्मित सामग्री की प्रदर्शनी
डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस और रंगो के त्यौहार होली की पूर्व संध्या पर महिला मंगल दल द्वारा होली मिलन एवं महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
जिसमें बतौर मुख्य अतिथि डोईवाला ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल मौजूद रहे। डोईवाला विकासखंड के बड़ोवाला में आयोजित हुए कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों ने शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी।
मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत कालूवाल व बड़ोवाला के सुरकंडा, जागृति, कालूसीद्ध, राधिका, नवरंग स्वयं सहायता समूह ने स्टॉल लगाए। जिसमें चिप्स, पापड़, मशरूम, रंग, आचार, गुझिया, नमकीन आदि की प्रदर्शनी लगाई गई।
ग्राम प्रधान बड़ोवाला सुधीर क्षेत्री ने कहा की सरकार महिलाओं को बढ़ावा देने के लिए कई अवसर दे रही है, जिसका उन्हें लाभ भी मिल रहा है। आज के समय में महिलाएं पुरूषों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है बल्कि कंधे से कंधा मिलाकर साथ चल रही है।
मंच संचालन सुनीता राणा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में राधाकृष्ण की नृत्य प्रस्तुति आकर्षण का मुख्य केंद्र रही। इस दौरान पूर्व बीडीसी पंकज रावत, मनोज नौटियाल, कुसुम सिद्धू, आशा सेमवाल, कोकिला देवी, सुशीला खत्री, कविता, उमा राव, माया अधिकारी, पुष्पा पुंडीर आदि उपस्थित रहे।
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें