हिल न्यूज़

देवभूमि उत्तराखंड के बालावाला में उनियाल परिवार के श्रीमद्भागवत कथा महापुराण के सप्तम दिवस के अवसर पर शामिल हुए सुनील उनियाल “गामा

देहरादून/ इंफो उत्तराखंड 

देवभूमि उत्तराखंड के बालावाला देहरादून में उनियाल परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा महापुराण साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ के सप्तम दिवस के अवसर पर सुनील उनियाल “गामा”, मेयर देहरादून, सौरभ थपलियाल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, भाजपा,  हेमा पुरोहित जी प्रदेश अध्यक्ष काग्रेस सेवा दल आदि क्षेत्र के गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही व उन्होने व्यास पीठ से आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ ही माँ राजराजेश्वरी मंदिर की मुर्ति स्थापना हुई और देवी माँ की पुजा की गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड को आत्मनिर्भर बनाने के लिए IPR का ज्ञान जरूरी : डॉ अपर्णा शर्मा

परमपूज्य ब्यास पं गिरीश बहुगुणा भागवताचार्य द्वारा सुदामा चरित्र एवं परीक्षित उद्धार आदि विषयों पर विस्तार से भकतगणो को संबोधित किया एवं बाल व्यास पं अनिरुद्ध मोहन उनियाल द्वारा कलयुग के प्रमाण एवं युवा शक्ति विषय पर सभी को संबोधित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : मेरठ व बरेली सेंटर पड़ने से छात्रसंघ में आक्रोश, तहसीलदार के माध्यम से केन्द्रीय शिक्षा मंत्री को भेजा ज्ञापन

कथा यज्ञ के में भकतगणो ने बढ़ चढ़कर भक्ति भाव के साथ अपनी भागीदारी दर्ज कराई। यज्ञ के मुख्य यजमान सूबेदार दुर्गा प्रसाद उनियाल, खेमराज उनियाल, अजय उनियाल एवं समस्त उनियाल बंधुओ ने भक्तगणों का ह्रदय से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।

Most Popular

To Top