उत्तराखंड

खुलासा : यहां बादशाह कैफे में चल रहे सैक्स रैकेट (sex racket) का हुआ भंडाफोड़। चार युवतियों सहित पांच युवक गिरफ्तार (Arrested)

बाजपुर/इंफो उत्तराखंड

पुलिस को सूचना मिली कि बाजपुर रोड पर स्थित एक मॉल के कैफे में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। इस सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां छापा मारा। इस छापे से कैफे में हड़कंप मच गया।

मिली जानकारी के मुताबिक बाजपुर रोड पर स्थित एक मॉल के कैफे में देह व्यापार का धंधा चल रहा था। जिसके बाद पुलिस ने वहां छापा मार के संचालक समेत पांच युवक व चार युवतियों को अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री Dr. Mansukh Mandaviya! आज मलारी गांव में करेंगे प्रवास

पुलिस ने कैफे के संचालन लालपुर कुंडा निवासी आयन उर्फ आशु समेत सभी युवक-यवतियों को हिरासत में ले लिया गया है। साथ ही सूचना पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की निरीक्षक बसंती आर्य की अगुवाई में टीम भी मौके पर मॉल में पहुंची।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : एक अप्रैल से बढ़ेंगे टोल टैक्स (Toll Tax) के दाम, अब चुकाने होंगे अधिक दाम, जानें नए रेट..

और टीम ने सभी कैफे में जांच-पड़ताल की, जिसके बाद वहां पता चला कि मॉल में 15 से अधिक कैफे देह व्यापार का धंधा चलाने का काम कर रहा है।

इसी दौरान अधिकतर कैफे संचालक शटर गिराकर वहां से भाग गए। टीम बसंती ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने अनैतिक देह व्यापार में संलिप्त होने की बात स्वीकार की है। वहीं इन कैफों में गलत काम होने की शिकायत मिली है। कैफे संचालकों को नोटिस भेजे जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग : UKSSSC ने जारी किया 13 भर्ती परीक्षाओं को लेकर परीक्षा कैलेंडर 2023 (exam calendar)! जानिए किस दिन से शुरू होंगी परीक्षा

एएचटीयू प्रभारी की ओर से कैफे संचालक अयान उर्फ आशु, उसके पार्टनर कचनाल गुसांई निवासी इलियास, बाजपुर के ग्राम चकरपुर निवासी सुहेल और जावेद, बागेश्वर निवासी भास्कर जोशी और भगतपुर मुरादाबाद निवासी विशाल के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम व धारा 294 में मुकदमा दर्ज किया गया है।

To Top