उत्तराखंड

SGRR खेलोत्सव: बास्केटबॉल में नर्सिंग तो क्रिकेट में बेसिक साइंसेज की बेटियों ने मारी बाजी

  • बास्केटबॉल में स्कूल ऑफ नर्सिंग ने मारी बाजी
  • टेबल टैनिस में अंशिका रावत और विख्यात ने जीते मैच

देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय खेलोत्सव-2025 का तीसरा दिन क्रिकेट, बैडमिंटन, वॉलीबाल, टेबल टेनिस एवम् बास्केटबॉल प्रतियोगिताओं के नाम रहा। बालिका वर्ग की बास्केटबॉल प्रतियोगिता में स्कूल ऑफ नर्सिंग ने स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एण्ड कॉमर्स स्टडीज को पराजित किया। बालिका वर्ग क्रिकेट में स्कूल ऑफ बेसिक एण्ड एप्लाइड साइंस ने फाइनल ट्राफी पर कब्जा जमाया।

बुधवार को बालिका वर्ग का फाइनल किक्रेट मैच नर्सिंग एवं स्कूल ऑफ बेसिक एंड एप्लाइड साइंस के बीच खेला गया। स्कूल ऑफ बेसिक एंड एप्लाइड साइंस ने टॉस जीता एवं क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। नर्सिंग की शुरूआत शानदार रही। पहले 3 ओवरों में ही 29 का स्कोर कर दिया। एवं निर्धारित ओवरों में 62 रन का लक्ष्य रखा इसके जवाब में स्कूल ऑफ बेसिक एंड एप्लाइड साइंस ने भी शानदार शुरुआत करी, पहले 3 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 31 रन बनाए।

यह भी पढ़ें 👉  डबल इंजन सरकार ने किया चहुंमुखी विकास, रजत जयंती पर भव्य उत्सव की तैयारी : द्विवेदी

इस प्रकार 4 गेंदों शेष रहते 1 विकेट के नुकसान पर स्कूल ऑफ बेसिक एंड एप्लाइड साइंस ने फाइनल मैच अपने नाम कर दिया।

बालक वर्ग वॉलीबाल में स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज एण्ड सोशल साइंसेज ने स्कूल ऑफ बेसिक एण्ड एप्लाइड साइंसेज को 21-18, 21-19 से शिकस्त दी। बालिका वर्ग सिंगल्स टेबल टेनिस में स्कूल ऑफ बेसिक एण्ड एप्लाइड साइंस की अंशिका रावत ने स्कूल ऑफ मैनेजमेंट की बबली रावत को पराजित किया।

यह भी पढ़ें 👉  मंत्री गणेश जोशी ने किया सरस मेले का निरीक्षण, 10 उद्यमियों- 10 स्वयं सहायता समूहों को किया सम्मानित

बालक वर्ग टेबल टेनिस एकल मुकाबले में स्कूल ऑफ पैरामैडिकल एण्ड एलाइड हैल्थ साइंसेज़ के विख्यात ने स्कूल ऑफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज के चन्द्रभान सिंह को हराया।

यह भी पढ़ें 👉  टिहरी-उत्तरकाशी में मकानों पर नंबर प्लेट लगाने के आदेश रद्द, जांच के निर्देश

बालक वर्ग बास्केटबॉल में स्कूल ऑफ हयूमैनिटीज ने स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलॉजी को शिकस्त दी। बालिका वर्ग बास्केटबॉल में स्कूल ऑफ नर्सिंग की टीम ने स्कूल ऑफ मैनेजमेंट को पराजित किया।

बैडमिंटन बालक वर्ग एकल में स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग के अभिषेक ने स्कूल ऑफ फार्मेसी के तनिष्क को पराजित किया वहीं बालिका वर्ग में स्कूल ऑफ बेसिक एण्ड एप्लाइड हेल्थ साइंसेज की नायसा ने स्कूल ऑफ मैनेजमेंट की प्रिया को हराकर मैच अपने नाम किया।

Ad Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top