उत्तराखंड

SGRR स्कूल ऑफ नर्सिंग में धूमधाम से मनाया गया “अन्तर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस” (International Nursing Day)

देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ नर्सिंग में अर्न्तराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। अन्तर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के उपलक्ष्य स्कूल ऑफ नर्सिंग में विभिन्न कार्यक्रमों व प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

नर्सिंग स्टाफ ने एक दूसरे को इस सेवा पर्व की शुभकामनाएं दीं व एक दूसरे की हौंसलाफजाई की। अनतर्राष्ट्रीय नर्सिंग डे के अवसर पर लैंप लाइटिंग की गई व ओथ टेकिंग सेरेमनी हुई। हर वर्ष 12 मई को फलोरेंस नाइटेंगेल की याद में दुनिया भर में नर्सिंग डे मनाया जाता है। नर्सिंग छात्र-छात्राएं लैंप लाइटिंग कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं व नर्सिंग पेशे के प्रति शपथ लेते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking:- VIP रिहाई या कानून की अनदेखी? पूर्व विधायक को मिली 'खास' सुविधा, हूटर बजाते काफिले ने मचाई सनसनी

अर्न्तराष्ट्रीय नर्सिंग काउंसिल ने इस वर्ष 2023 का थीम अवर नर्सेज अवर फ्यूचर रखा है।

फ्लावर बुके प्रतियोगिता में कनिका प्रथम, अंकिता अमोली द्वितीय व अन्नता गुरूंग को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। रील मेकिंग में शिवानी धामी को प्रथम, सोनाली को द्वितीय व याशिका को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। माइक्रो टीचिंग में शिवानी को प्रथम, सोनाली को द्वितीय व अंजलि को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। बैस्ट आउट ऑफ वेस्ट में दिशा थापा को प्रथम अंशू व पायल को द्वितीय व राधिक व यंकी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  17 महीने से फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, जानलेवा हमले में था वांछित

शुक्रवार को श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हेल्थ साइंसेज के सभागार में कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ यशबीर दीवान, श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ अजय कुमार खण्डूड़ी, स्कूल ऑफ नर्सिंग की डीन डॉ जी. रामालक्ष्मी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर किया।

मुख्य अतिथि डॉ यशबीर दीवान ने कहा कि नर्सिंग का पेशा सेवा से जुड़ा है। स्टाफ को अपने विषय ज्ञान के साथ साथ सेवा भाव को भी परिलक्षित करना होता है तभी वह अपने नर्सिंग पेशे के साथ शत प्रतिशत न्याय कर सकता है। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ अजय कुमार खण्डूडी ने कहा कि नर्सिंग स्टाफ स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ हैं।

यह भी पढ़ें 👉  अब न छात्र जमीन पर बैठेंगे, न डिजिटल ज्ञान से रहेंगे दूर, हर स्कूल को मिलेगी फर्नीचर और कम्प्यूटर की सौगात

इस अवसर पर श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय स्कूल ऑफ नर्सिंग की एसोसिएट प्रोफेसर कीर्ति हरजाई द्वारा लिखी गई पुस्तक मिडवाइफरी एण्ड गाइनेकॉलॉजिकल नर्सिंग का विमोचन डॉ यशबीर दीवान द्वारा किया गया। इस अवसर पर एसजीआरआर विश्वविद्यालय कॉलेज ऑफ नर्सिंग के छात्र-छात्राएं व स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top