उत्तराखंड

धन सिंह रावत बोले : शीध्र बनेगी संस्कृत शिक्षा की नियामावली, अधिकारियों को दिये एक माह के अंदर ड्राफ्ट तैयार करने के निर्देश

Join our WhatsApp Group

शीघ्र बनेगी संस्कृत शिक्षा की नियमावली : धन सिंह रावत 

अधिकारियों को दिये एक माह के अंदर ड्राफ्ट तैयार करने के निर्देश

संस्कृत शिक्षा, संस्कृत परिषद व संस्कृत आकदमी की समीक्षा बैठक

 

देहरादून/इन्फो उत्तराखंड

राज्य में संस्कृत शिक्षा की नियमावली तैयार कर विभाग की गतिविधियों को बढ़ाया जायेगा। राज्य में स्थापित संस्कृत परिषद, संस्कृत आकदमी व संस्कृत निदेशालय की जिम्मेदारियां नियम की जायेगी। इसके साथ ही संस्कृत विश्वविद्यालय के माध्यम से प्रदेश में संस्कृत शिक्षा के क्षेत्र में शोध कार्यों को बढ़ावा दिया जायेगा।

 

 

कैबिनेट मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने आज विधानसभा स्थित अपने कार्यालय में संस्कृत शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि देश के अन्य राज्यों में संस्कृत शिक्षा के क्षेत्र में किये गये अभिनव कार्यों का अध्ययन कर नई नियमावली तैयार करें। इसके लिए उन्होंने विभाग के उच्च अधिकारियों को तीन सदस्यीय समिति का गठन करने के निर्देश विभागीय सचिव को दिये। उन्होंने कहा कि समिति एक माह के भीतर नई नियमावली का ड्राफ्ट तैयार करेगी, जिसका अध्ययन करने के पश्चात नियमावली को अंतिम रूप दिया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  झंडा मेला : सजने लगा श्री दरबार साहिब, बढ़ने लगी रौनकें, संगतों के पहुंचने का क्रम हुआ तेज़

 

 

विभागीय मंत्री ने कहा कि संस्कृत के क्षेत्र में शोध कार्यों को बढ़ावा देने की आवश्यकता है, जिसकी जिम्मेदारी उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय को सौंपी जायेगी। विभागीय मंत्री द्वारा अधिकारियों को संस्कृत शिक्षा के अंतर्गत सौ दिनों का टारगेट तय करने के निर्देश दिये गये।

यह भी पढ़ें 👉  झंडा मेला : सजने लगा श्री दरबार साहिब, बढ़ने लगी रौनकें, संगतों के पहुंचने का क्रम हुआ तेज़

 

 

जिसके अंतर्गत संस्कृत विद्यालयों में शिक्षण एवं शिक्षणेत्तर गतिविधियों की एकरूपता लाने के लिए शैक्षिक पंचांग लागू करने, राज्य के 13 आदर्श संस्कृत ग्रामों का निर्माण एवं विस्तार करने, ज्योतिष वास्तु, पुरोहित्य प्रशिक्षण केन्द्रों का संचालन करने, अखिल भारतीय संस्कृत शोध सम्मेलन आयोजित करने, संस्कृत छात्र प्रतियोगिता सहित गीता मास महोत्सव, कालिदास सम्पात महोत्सव, अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आदि कार्यक्रम शामिल करने को कहा गया। डॉ0 रावत ने अधिकारियों को राष्ट्रीय संस्कृत शिक्षा संस्थान भारत सरकार द्वारा राज्यों को दी जाने वाली विभिन्न परियोजनाओं एवं वित्तीय सहायता के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने को कहा।

यह भी पढ़ें 👉  झंडा मेला : सजने लगा श्री दरबार साहिब, बढ़ने लगी रौनकें, संगतों के पहुंचने का क्रम हुआ तेज़

 

 

बैठक में सचिव संस्कृत शिक्षा चन्द्रेश कुमार, संयुक्त सचिव बी.पी. सिंह, निदेशक संस्कृत शिक्षा एस.पी. खाली, सचिव संस्कृत शिक्षा परिषद भूपेन्द्र सिंह नेगी, उप सचिव प्रदीप नौटियाल, अनुसचिव अरूण कुमार, वित्त अधिकारी संस्कृत अकादमी कन्हैया राम कार्की, अनुभाग अधिकारी संजय कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top