उत्तराखंड

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल ने नजीबाबाद में लगाया निःशुल्क शिविर

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल ने
नजीबाबाद में लगाया निःशुल्क शिविर

 कैंसर जागरूकता एवम् स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 1560 मरीजों ने उठाया शिविर का लाभ

मुख्य अतिथि मौसम चौधरी, माननीय विधायक, नजीबाबाद ने किया शिविर का शुभारंभ

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय, देहरादून तथा श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, देहरादून के संयुक्त तत्वावधान में रविवार, 16 नवम्बर 2025 को खेल मैदान, निकट भारत गैस एजेंसी, नेशनल मार्केट, मण्डावर में विशाल कैंसर जागरूकता एवं निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्रभर से पहुँचे कुल 1560 लोगों ने विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।

रविवार को शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक नजीबाबाद मौसम चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, देहरादून द्वारा समाज के अंतिम छोर तक स्वास्थ्य सुविधाएँ पहुँचाने का जो प्रयास किया जा रहा है, वह जनसेवा की सच्ची भावना का परिचायक है। उन्होंने ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध कराने की इस पहल को अत्यंत सराहनीय बताते हुए कहा कि ऐसी सेवाएँ समाज को स्वस्थ और जागरूक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मेडिकल कॉलेजों को मिले 142 असिस्टेंट प्रोफेसर

कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी सुमित प्रजापति ने अस्पताल के चेयरमैन श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया और कहा कि उनके नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवाओं को गाँव-गाँव तथा जरूरतमंदों तक पहुँचाने का अभियान लगातार सशक्त होकर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने इसे समाज कल्याण की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल बताया।

शिविर में पहुँचे अस्पताल के कैंसर विभाग के विशेषज्ञ डॉ. शाहनवाज नाजिर ए जंखवाला ने उपस्थित लोगों को कैंसर के शुरुआती लक्षणों, कारणों और रोकथाम के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कैंसर जैसी बीमारी से डरने की नहीं, बल्कि सजग रहने की आवश्यकता है। समय रहते जांच और स्वस्थ जीवनशैली अपनाकर इस रोग से न केवल बचाव संभव है, बल्कि शुरुआती अवस्था में इसका पूर्ण उपचार भी किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  मार्च 2026 तक पूरी होंगी धौलास-आमवाला आवासीय योजनाएँ : बंशीधर तिवारी

शिविर में विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सकों न्यूरोलॉजी से डॉ. शुभांकर गेट, कार्डियोलॉजी से डॉ. जयकृत चैधरी, आईवीएफ एवं स्त्री रोग विभाग से डॉ. अंकिता अरोड़ा, मेडिसिन से डॉ. हिमांशु कुकरेती एवं डॉ. शितांशु शर्मा, बाल रोग से डॉ. ऋषभ यादव, ईएनटी से डॉ. सौरभ नौटियाल, नेत्र रोग से डॉ. गुरमीत सिंह, हड्डी रोग से डॉ. मोहित कुमार एवं डॉ. रोहित शर्मा, सर्जरी विभाग से डॉ. राहित जरीवाल, त्वचा एवं यौन रोग विभाग से डॉ. सुमित पांडे, मनोरोग विभाग से डॉ. अभिजीत आनंद तथा दंत रोग विभाग से डॉ. मोनिका रावत सहित फिजियोथेरपी विभाग से डॉ. आयुषी वर्मा, डॉ. मुस्कान और डॉ. काजल ने रोगियों की स्वास्थ्य जांच कर निःशुल्क परामर्श एवं दवाइयाँ प्रदान कीं। शिविर के दौरान सभी रोगियों की ईसीजी, ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर जांचें भी अस्पताल की ओर से निःशुल्क की गईं और जरूरतमंदों को मुफ्त दवाइयाँ वितरित की गईं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड को 'इंडिया स्पोर्ट्स अवार्ड 2025' में 'सर्वश्रेष्ठ उभरता राज्य' का खिताब, मंत्री रेखा आर्या ने सीएम को दी बधाई

शिविर में श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, नजीबाबाद की प्रधानाचार्य अनुसुइया वर्मा, उप प्रधानाचार्य नरदेव सिंह, रीता राजपूत, ज्योति चौहान, राजेश कुकरेती, जीत बहादुर, तरुण कुमार एवम् स्कूल स्टाफ सहित छात्र-छात्राओं की भी विशेष भागीदारी रही, जिन्होंने आयोजन में सक्रिय सहयोग दिया।

इस सफल आयोजन में सुमित प्रजापति, फैज अहमद फैजी (जनसंपर्क अधिकारी, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल) और स्थानीय सहयोगियों बुंदूं खां, मोहम्मद फैजान, नौशाद अहमद तथा मोहम्मद आदिल फरीदी का योगदान उल्लेखनीय रहा। शिविर को मिले व्यापक जनसमर्थन ने इस अभियान को और अधिक सशक्त बनाने का संदेश दिया।

Ad Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top