उत्तराखंड

महाविद्यालय देवप्रयाग के राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का छठा दिवस

महाविद्यालय देवप्रयाग के राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का छठा दिवस

आज दिनांक 16 मार्च, 2024 को ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग के विशेष शिविर के छठे दिन प्रातः कालीन गतिविधियों के पश्चात धूम्रपान/मधपान निषेध जन जागरूकता रैली तुनगी ग्राम में निकाली गई। जिसमे ग्रामसभा के लोगों को नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया।

तत्पश्चात स्वयसेवियो ने तुंणगी गाँव में स्थित नक्षत्र वेधशाला संस्था का भ्रमण कर अनेक उपयोगी जऻनकारिया प्राप्त की। 1946 में समाज सेवी स्वo आचार्य चक्रधर जोशी द्वारा स्थापित नक्षत्र वेधशाला में स्वयसेवियो ने विदेशी टेली स्कोप, प्राचीन सूर्य, जल व धुव्र घटी,बहु मूल्य कला कृतियों, टिहरी रियासत का मान चित्र, सौर मंडल से जुड़े चित्रों, उपकरण आदि को देखा।

यह भी पढ़ें 👉  नर्सिंग पदों पर भर्ती की मांग को लेकर विधायक टम्टा से मिला महासंघ, सौंपा ज्ञापन

साथ ही कई सौ बर्ष पुरानी पांडु लिपियों में एक पृष्ठ की गीता, दुर्गा सप्तशती सहित दुर्लभ ताड पत्रीय व रसायन, ज्योतिष,वास्तु आदि के ग्रंथ को भी देखा। वहीं विशाल पुस्तकालय में संग्रहित विभिन्न विषयों की महत्वपूर्ण पुस्तको को भी देखा।
वेधशाला प्रबंधक डॉ प्रभाकर जोशी ने सभी के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी।

यह भी पढ़ें 👉  नर्सिंग पदों पर भर्ती की मांग को लेकर विधायक टम्टा से मिला महासंघ, सौंपा ज्ञापन

डॉक्टर लीना पुंडीर ने बताया कि जीवन में हर इंसान अपने करियर में सफलता प्राप्त करना चाहता है। अपने सुनहरे भविष्य को आकार देने के लिए सही करियर का चुनाव करना अत्यंत ज़रूरी होता है। यदि आप सही करियर का चुनाव करना चाहते हैं, तो आपको यह खुद से पूछना चाहिए कि आपकी रुचि क्या है, और किस क्षेत्र में आप अपने करियर को आयाम देना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नर्सिंग पदों पर भर्ती की मांग को लेकर विधायक टम्टा से मिला महासंघ, सौंपा ज्ञापन

डॉ० सुबोध कुमार के द्वारा इस साथ दिवसीय विशेष शिविर में अभी तक जो भी आपने सीखा उसे अपने जीवन में आत्मसात कर उसे समाज सेवा का कार्य भी करें।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top