उत्तराखंड

“पिनाक” में बिखरेगा सोनू निगम (Sonu Nigam) का जलवा

  • पिनाक” में बिखरेगा सोनू निगम का जलवा
    –          17 मई को देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के कल्चरल फेस्ट “पिनाक” में लेंगे हिस्सा
    –          16 मई को नवधारा टेक-फेस्ट में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज होंगे मुख्य अतिथि

देहरादून/इंफो उत्तराखंड 

अपनी मखमली आवाज़ के जादू से करोड़ों दिलों पर राज़ करने वाले बॉलीवुड के मशहूर गायक सोनू निगम देहरादून में अपना जलवा बिखेरने वाले हैं। देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के कल्चरल फेस्ट ‘पिनाक’ में सोनू निगम युवा दिलों को धड़काने आयेंगे।

जिस पल का सभी को बेसब्री से इंतज़ार था आखिर वो पल आ ही गया। मांडूवाला स्थित देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में 17  मई से कल्चरल फेस्ट “पिनाक” का आग़ाज़ हो रहा है, जिसमें पद्मश्री से सम्मानित बॉलीवुड के मशहूर गायक सोनू निगम अपना जलवा बिखेरने आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : IPS प्रहलाद मीणा और प्रीति प्रियदर्शिनी को सीनियर सलेक्शन ग्रेड में पदोन्नति, आईजी कुमाऊं ने लगाए सितारे

90 के दशक से लेकर आज तक सोनू निगम की आवाज़ का जादू चल रहा है और देवभूमि के “पिनाक” में भी वो अपने जादुई बॉलीवुड हिट नंबर्स से सभी के क़दमों को थिरकायेंगे।

17 मई को सोनू निगम नाईट के पश्चात युवाओं के बीच खासे मशहूर इंडियन आयडल फेम विभोर पराशर 18 मई को अपने सुपरहिट चार्ट नंबर्स से “पिनाक” को धमाकेदार बनायेंगे। गौरतलब है कि पिछले साल “पिनाक” में ‘स्रीवल्ली’ फेम मशहूर गायक जावेद अली और उत्तराखंडी गायिका प्रियंका मैहर ने कल्चरल फेस्ट को यादगार बनाया था।

यह भी पढ़ें 👉  31 जनवरी तक सक्रिय होंगे 3 नए ईवी चार्जिंग स्टेशन: डीएम बंसल

इसके अलावा 16 मई को “नवधारा” टेक-फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज उपस्थित रहेंगे। देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो. डॉ. प्रीति कोठियाल ने बताया कि ‘पिनाक’ कल्चरल फेस्ट में सोनू निगम और ‘नवधारा’ टेक-फेस्ट में उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सम्मिलित हो रहे हैं, जो विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून को मिलेगी ट्रैफिक मैनेजमेंट में नई दिशा, 11 नई ट्रैफिक लाइट और सीसीटीवी इंटीग्रेशन का तोहफा

उन्होंने बताया कि “नवधारा” में देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के छात्रों के अलावा अन्य संस्थानों के छात्र विभिन्न वर्किंग मॉडल्स पेश करेंगे, जिसमें इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर, फार्मेसी, बेसिक साइंसेज, आर्किटेक्चर आदि से जुड़े हुए मॉडल्स शामिल होंगे।

विजेताओं को तीन लाख रुपये तक की इनामी राशि से पुरस्कृत किया जायेगा। इसके अलावा कोडिंग प्रतियोगिता, ब्रिज बिल्डिंग, जंकयार्ड वार्स, फिनविन, मॉडर्न फार्मिंग, कचरे से उत्पाद विकास जैसी विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जायेंगी।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top