उत्तराखंड

एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी में “वैदिक संस्कृति” पर विशेष व्याख्यान का आयोजन

एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी में “वैदिक संस्कृति” पर विशेष व्याख्यान का आयोजन

वैदिक संस्कृति और सभ्यता का गहन अध्ययन

10 सितंबर 2024 को एमबीपीजी कॉलेज, हल्द्वानी के इतिहास विभाग द्वारा वैदिक संस्कृति पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में इतिहास संबंधी ज्ञानवर्धन के साथ-साथ वैदिक काल की सांस्कृतिक और वैज्ञानिक धरोहर से परिचित कराना था। महाविद्यालय के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य महोदय और वैदिक संस्कृति के विषय विशेषज्ञ प्रोफेसर विश्व मोहन पांडेय ने दीप प्रज्वलन कर किया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में रोजगार मेले का सफल आयोजन, 168 प्रतिभागियों का चयन, 340 को किया गया शॉर्टलिस्ट

वैदिक काल की महत्ता पर गहन चर्चा

प्रोफेसर पांडेय ने अपने व्याख्यान में वैदिक काल के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने 1500-1100 BCE से 1100-500 BCE के बीच समाज में आए बदलावों, नैतिक मूल्यों, और सभ्यता के विकास के संदर्भ में विस्तार से जानकारी दी। उनके व्याख्यान में वैदिक साहित्य जैसे वेद, उपनिषद, ब्रह्मांड ग्रंथ, और अरण्यक के माध्यम से समाज के निर्माण की प्रक्रिया को समझाया गया।

सांस्कृतिक धरोहर और समाज का संबंध

प्रोफेसर पांडेय ने वैदिक संस्कृति के साथ विज्ञान, अर्थशास्त्र, और प्राकृतिक दर्शन के संबंध को स्पष्ट किया। उन्होंने कला और स्थापत्य कला की महत्ता पर भी बल दिया, और बताया कि समाज की नैतिकता और मूल्य कैसे उस काल में विकसित हुए। उनके अनुसार, वैदिक काल से संबंधित लेख और प्रमाण पत्र इतिहास और विज्ञान के बीच एक सेतु का निर्माण करते हैं, जो आज के समाज को उसकी जड़ों से जोड़ने में सहायक है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : देहरादून के रायपुर क्षेत्र दुष्कर्म मामले में एसएसपी देहरादून का बड़ा खुलासा

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य ने भी अपने विचार व्यक्त किए और इस तरह के आयोजनों की महत्ता पर बल देते हुए कहा कि छात्रों को अपनी सांस्कृतिक धरोहर के अध्ययन से समाज में सकारात्मक योगदान देने की प्रेरणा मिलेगी।

यह भी पढ़ें 👉  टिहरी झील में बिना लाइफ जैकेट तैरकर पिता-पुत्रों ने रचा इतिहास, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

विभाग के प्रमुख और अध्यापकों की उपस्थिति

इस व्याख्यान में इतिहास विभाग के अध्यक्ष डॉ. सुरेश चंद्र टम्टा, प्रोफेसर सरोज वर्मा, डॉ. राकेश कुमार सहित विभाग के कई वरिष्ठ अध्यापक, 200 से अधिक छात्र-छात्राएं, रिसर्च स्कॉलर और कर्मचारी उपस्थित रहे। आयोजन के अंत में डॉक्टर विमला देवी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top