उत्तराखंड

गुड न्यूज : हल्द्वानी में खुलेगा खेल विश्वविद्यालय (Sports University), मिली सैद्धान्तिक स्वीकृति

  • करीब 100 एकड़ में बनेगा खेल विश्वविद्यालय, खेल मंत्री ने कहा निखरेगी खेल प्रतिभाएं

देहरादून। आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सचिवालय में उत्तराखण्ड में खेल विश्वविद्यालय की स्थापना के सम्बन्ध में बैठक आहूत की गई।बैठक में खेल विभाग से सम्बंधित कई अहम निर्णय लिए गए।

खेल मंत्री रेखा आर्या ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में उत्तराखण्ड में हल्द्वानी में खेल विश्वविद्यालय स्थापित किये जाने की सैद्धान्तिक स्वीकृति प्रदान की गयी। साथ ही खेल विश्वविद्यालय के एक्ट, नियमावली आदि बनाये जाने के सम्बन्ध में निर्णय लिया गया कि स्वर्णिम गुजरात स्पोर्टस यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर की सेवायें विषय विशेषज्ञ के रूप में ली जायें।

यह भी पढ़ें 👉  टिहरी झील में बिना लाइफ जैकेट तैरकर पिता-पुत्रों ने रचा इतिहास, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

इसके अतिरिक्त खेल विश्वविद्यालय हल्द्वानी में स्थापित किये जाने की सम्भावनायें तलाशे जाने पर सहमति बनी है,साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स को सम्मिलित करते हुये इसके आस-पास भूमि चिह्नित की जाये जिससे कि उक्त कॉम्पलेक्स का उपयोग सुनिश्चित हो सके। कहा कि जल्द ही यह एक्ट के रूप लेते हुए खिलाड़ियो को समर्पित कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  संजय पाल ने बॉडीबिल्डिंग में जीता प्रथम स्थान, 65 किलोग्राम वर्ग में बढ़ाया उत्तराखंड का मान

खेल मंत्री ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया और कहा कि निश्चित ही खेल विश्वविद्यालय के बनने से हमारे प्रदेश की खेल प्रतिभाएं निखरने के साथ ही उनका शैक्षिक व खेल का स्तर बेहतर होगा और वह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रर्दशन करते हुए देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  25 अक्टूबर को शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का आह्वान, गौमाता को राष्ट्रमाता बनाने का संकल्प

उन्होंने कहा कि हल्द्वानी में करीब 100 एकड़ में यह खेल विश्वविद्यालय बनेगा जिसके लिए जिलाधिकारी को हल्द्वानी स्थित स्टेडियम के आस-पास ही जमीन चिन्हित करने के निर्देश दिए गए हैं।

बैठक में मुख्य सचिव एस. एस. संधू, अपर मुख्य सचिव व विशेष प्रमुख सचिव खेल अभिनव कुमार एवं अपर सचिव एवं निदेशक खेल जितेंद्र सोनकर व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top