एसएसपी देहरादून ने किए चौकी प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव
दो अपर उप निरीक्षकों को सराहनीय कार्य के लिए मिली जिम्मेदारी
देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून ने बुधवार को पुलिस विभाग में फेरबदल करते हुए कई चौकी प्रभारियों का कार्यक्षेत्र बदला है। एसएसपी ने दो ऐसे अपर उप निरीक्षकों को भी चौकी प्रभार सौंपा है, जिन्होंने अपने उत्कृष्ट कार्य से विभाग का विश्वास जीता है।
इस बदलाव के तहत कई उप निरीक्षकों और अपर उप निरीक्षकों को नई तैनाती दी गई है। यह कदम कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने और पुलिसिंग में सुधार लाने के उद्देश्य से उठाया गया है।
यह बदलाव विभागीय आवश्यकता और अधिकारियों के प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। एसएसपी ने उम्मीद जताई है कि नई जिम्मेदारियों के साथ अधिकारी क्षेत्र में बेहतर परिणाम देंगे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें