उत्तराखंड

बड़ी कार्रवाई: एसएसपी देहरादून की टीम ने किया फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 3 मास्टरमाइंड गिरफ्तार

दून पुलिस की बड़ी कार्रवाई: फर्जी कॉल सेंटर से ऑनलाइन इंटरनेशनल फ्लाइट बुकिंग के नाम पर देश-विदेश में हो रही ठगी का पर्दाफाश

देहरादून। देहरादून पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटरों के खिलाफ अपनी मुहिम को तेज करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। राजपुर क्षेत्र में एक अवैध इंटरनेशनल कॉल सेंटर पर छापा मारते हुए पुलिस ने ऑनलाइन इंटरनेशनल फ्लाइट बुकिंग के नाम पर विदेशों में ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया।

गोपनीय सूचना पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए कॉल सेंटर से 03 मास्टरमाइंड अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जबकि 47 कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है। इस अवैध कॉल सेंटर के माध्यम से मुख्य रूप से यू.एस.ए. और कनाडा के नागरिकों से ठगी की जाती थी, जिसमें उनके डेबिट/क्रेडिट कार्ड की डिटेल लेकर उनके सिस्टमों का एक्सेस प्राप्त किया जाता था।

यह भी पढ़ें 👉  त्रिजुगीनारायण में शादी के लिए दुनिया भर से आ रहे हैं जोड़े

गिरफ्तारी और बरामदगी

राजपुर थाना क्षेत्र के कैनाल रोड स्थित बचत स्टोर बिल्डिंग के तीसरे तल पर चल रहे इस कॉल सेंटर से 03 अभियुक्त—विकास उर्फ फिलिप, मोहम्मद मोनिश उर्फ जॉन और मन्नू यादव उर्फ रोब को गिरफ्तार किया गया। मौके से पुलिस ने 48 मॉनिटर, 50 सीपीयू, 44 हेडफोन, 02 वाई-फाई राउटर, 03 मोबाइल फोन और अन्य उपकरण भी जब्त किए हैं।

पुलिस के अनुसार, यह गिरोह पीसीएम वर्ल्ड वाइड फ्लाइट लिमिटेड के नाम से ऑपरेट कर रहा था और विदेशियों से फ्लाइट बुकिंग के नाम पर ठगी करता था। गिरोह के सदस्य अपना नाम और आईपी एड्रेस बदलकर लोगों को धोखा देते थे ताकि वे पहचान में न आ सकें।

कैसे हुआ खुलासा

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बचत स्टोर बिल्डिंग में एक अवैध कॉल सेंटर चल रहा है, जहां से अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट बुकिंग के नाम पर विदेशी नागरिकों से धोखाधड़ी की जा रही है। एसएसपी देहरादून के निर्देश पर 17-18 अक्टूबर की रात को राजपुर क्षेत्र में तीन पुलिस टीमों ने छापेमारी की। मौके पर 65 से अधिक कैबिनों में युवक और युवतियां अलग-अलग सिस्टमो से कॉल अटेंड कर रहे थे, जो खुद को इंटरनेशनल फ्लाइट बुकिंग कंपनी का प्रतिनिधि बताकर ग्राहकों से उनके डेबिट और क्रेडिट कार्ड की जानकारी प्राप्त कर रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : उत्तरकाशी के गंगनानी क्षेत्र में हेलीकॉप्टर क्रैश। SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

पूछताछ और आगे की कार्रवाई

मुख्य अभियुक्त विकास उर्फ फिलिप ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह और उसके साथी यू.एस.ए. और कनाडा के नागरिकों को अपना शिकार बनाते थे। उनका कॉल सेंटर दिल्ली स्थित अपुल मित्तल के निर्देश पर काम कर रहा था, जो इन गतिविधियों का असली मास्टरमाइंड है। गिरोह विदेशी नागरिकों को फ्लाइट बुक करने का झांसा देकर उनसे मोटी रकम वसूलता था।

यह भी पढ़ें 👉  4 अप्रैल से यात्रा शुरू होने तक उत्तराखंड में 16 हज़ार घोड़े- खच्चरों की सैंपलिंग की गई : सचिव पशुपालन

इस पूरे ऑपरेशन का नेतृत्व मसूरी के क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार और राजपुर थानाध्यक्ष पी.डी. भट्ट ने किया। टीम में क्षेत्राधिकारी मसूरी अनुज कुमार, उ०नि० पी0डी0 भट्ट, थानाध्यक्ष राजपुर, व०उ०नि० सुमेर सिंह, थाना राजपुर, उ०नि० शोएब अली, चौकी प्रभारी आईटी पार्क, उ०नि० संदीप कुमार, चौकी प्रभारी कुठाल गेट, उ०नि० प्रवेश रावत, म०उ०नि० भावना, कांस्टेबल अरविंद, कांस्टेबल यशपाल, कांस्टेबल नीरज आदि ने भी इस सफल छापेमारी में भाग लिया, जिनके प्रयास से इस बड़े अंतर्राष्ट्रीय ठगी नेटवर्क का भंडाफोड़ हो सका।

पुलिस की ओर से अभियुक्तों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है, जबकि कर्मचारियों से पूछताछ जारी है।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top