उत्तराखंड

ब्रेकिंग : दो दिवसीय दौरे पर अहमदाबाद में आयोजित स्टेट साइंस एंड टेक्नोलॉजी (State S&T) Ministers’ Conclave में करेंगी शिरकत : रेखा आर्य 

मुख्यमंत्री धामी के प्रतिनिधि के तौर पर दो दिवसीय दौरे पर अहमदाबाद जाएंगी कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य

स्टेट साइंस एंड टेक्नोलॉजी(State S &T) मिनिस्टर्स कांन्क्लेव में करेंगी शिरकत

साइंस सिटी अहमदाबाद, गुजरात में 10 और 11 सितंबर को आयोजित होगा कांन्क्लेव

देहरादून/इंफो उत्तराखंड 

उत्तराखंड की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य दो दिवसीय दौरे पर अहमदाबाद, गुजरात में आयोजित स्टेट साइंस एंड टेक्नोलॉजी(State S &T) मिनिस्टर्स कांन्क्लेव में शिरकत करेंगी, यह आयोजन अहमदाबाद के साइंस सिटी में आयोजित किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  DBUU : मिस्टर एंड मिस उत्तराखण्ड के प्रतिभागियों ने टैलेंट राउंड में दिखाया अपने हुनर का बेहतरीन प्रदर्शन, बिखेरा जलवा

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने जानकारी देते हुए बताया की इस कांन्क्लेव में सभी राज्यों के मिनिस्टर्स प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार वक्त करते हुए कहा की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें उक्त कांन्क्लेव में समन्वय और प्रतिभाग किये जाने हेतु नामित किया है।

यह भी पढ़ें 👉  आदिशक्ति मां भुवनेश्वरी मंदिर सांगुड़ा (Maa Bhuvaneshwari Temple Sanguda) में उत्तराखण्ड संस्कृति की पहचान करवाता अकल्पनीय भोजनालय

साथ ही कैबिनेट मंत्री ने कहा की उत्तराखंड ने साइंस एंड टेक्नोलॉजी में किस प्रकार से कार्य किया है उसे रखा जाएगा और साथ ही हमें केंद्र सरकार से किन-किन चीजों की आवश्यकता है उसकी मांग की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  गौरवशाली पल : उत्तराखंड को ऐसे ही नहीं कहा जाता देवभूमि! ...अब स्वदेश दर्शन योजना में सराहनीय कार्यों के लिए "देवभूमि उत्तराखंड" को किया गया सम्मानित

उन्होंने कहा की निश्चित रूप से यह कांन्क्लेव उत्तराखंड की साइंस एंड टेक्नोलॉजी के लिए सार्थक सिद्ध होगा‌। आपको बता दें की यह दो दिवसीय कांन्क्लेव 10 और 11 सितम्बर को अहमदाबाद के साइंस सिटी में आयोजित किया जा रहा है।

To Top