उत्तराखंड

बड़ी खबर : उत्तराखंड STF ने 6 साल से फरार ठग को अमृतसर से दबोचा।

उत्तराखण्ड एसटीएफ व लोहाघाट पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन, 6 साल से फरार 25,000 रुपये का इनामी अपराधी गिरफ्तार

देहरादून स्थित उत्तराखण्ड एसटीएफ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार द्वारा राज्य में चलाए जा रहे इनामी अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस अभियान के अंतर्गत, उत्तराखण्ड एसटीएफ और थाना लोहाघाट पुलिस ने संयुक्त रूप से 25,000 रुपये के इनामी ठग और धोखाधड़ी करने वाले अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी पंजाब के अमृतसर से की गई है। आरोपी जगमोहन सिंह पुत्र स्वर्गीय मोहिंदर सिंह, निवासी मोहल्ला पुतलीघर, थाना कैन्टोनमेंट, अमृतसर को पुलिस ने लंबे समय से फरार घोषित कर रखा था।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update : मौसम ने फिर बदला मिजाज, बारिश और बर्फबारी ने बढ़ाई ठिठुरन। देखें Video

एसएसपी एसटीएफ की रणनीति और गिरफ्तारी का विवरण
एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर की रणनीति के तहत, धोखाधड़ी और ठगी के मामलों में वांछित अपराधी जगमोहन सिंह को गिरफ्तार करने के लिए टीमों को तैनात किया गया। यह अपराधी 2018 में लोहाघाट क्षेत्र में फर्जी बैंकिंग और फाइनेंस कंपनी खोलकर आम नागरिकों और निवेशकों को धन दुगना करने का झांसा देकर ठगने के बाद फरार हो गया था। जगमोहन सिंह पर उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में धोखाधड़ी और ठगी के आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी के लिए उत्तराखण्ड एसटीएफ लगातार प्रयासरत थी।

यह भी पढ़ें 👉  31 जनवरी तक सक्रिय होंगे 3 नए ईवी चार्जिंग स्टेशन: डीएम बंसल

लोहाघाट में फर्जीवाड़ा और शिकायत

2018 में लोहाघाट क्षेत्र के एक व्यक्ति लोकमणी जोशी ने जगमोहन सिंह और उसके साथियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उनके द्वारा फर्जी फाइनेंस कंपनी, ‘किम फ्यूचर विजन सर्विसेज लिमिटेड’, खोलकर लोगों को अल्प समय में पैसे दोगुने करने का झांसा दिया गया था। कंपनी ने भारी मात्रा में धन एकत्र करने के बाद भाग लिया था, जिससे कई लोग ठगी का शिकार हुए। इस मामले में थाना लोहाघाट में 10 लाख रुपये की ठगी का मुकदमा दर्ज किया गया था।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास और अन्य मामले
गिरफ्तार अभियुक्त पर लोहाघाट, नैनीताल, पिथौरागढ़, जसपुर, अंबाला कैंट (हरियाणा) और बस्ती (उत्तर प्रदेश) में भी विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें 👉  महाकुंभ 2025: ग्लैमर की दुनिया छोड़ बनीं साध्वी हर्षा रिछारिया, आध्यात्मिक आभा से छाईं सोशल मीडिया पर, देखिए Video

अमृतसर से अभियुक्त की गिरफ्तारी एसटीएफ के निरीक्षक एम.पी. सिंह, उपनिरीक्षक बृजभूषण गुररानी, अ.उ.नि. प्रकाश भगत, मु.आरक्षी जगपाल सिंह और आरक्षी गुरवंत सिंह की विशेष भूमिका रही। लोहाघाट पुलिस टीम से प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार, अ.उ.नि. धर्मेंद्र प्रसाद, और मु.आ. वजीर चंद ने इस ऑपरेशन में भाग लिया।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को ट्रांजिट रिमांड के जरिये लोहाघाट थाने में पेश किया गया है। उत्तराखण्ड एसटीएफ का यह अभियान राज्य के अन्य इनामी अपराधियों के विरुद्ध भी जारी रहेगा।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top