उत्तराखण्ड एसटीएफ व लोहाघाट पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन, 6 साल से फरार 25,000 रुपये का इनामी अपराधी गिरफ्तार
देहरादून स्थित उत्तराखण्ड एसटीएफ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार द्वारा राज्य में चलाए जा रहे इनामी अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस अभियान के अंतर्गत, उत्तराखण्ड एसटीएफ और थाना लोहाघाट पुलिस ने संयुक्त रूप से 25,000 रुपये के इनामी ठग और धोखाधड़ी करने वाले अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी पंजाब के अमृतसर से की गई है। आरोपी जगमोहन सिंह पुत्र स्वर्गीय मोहिंदर सिंह, निवासी मोहल्ला पुतलीघर, थाना कैन्टोनमेंट, अमृतसर को पुलिस ने लंबे समय से फरार घोषित कर रखा था।
एसएसपी एसटीएफ की रणनीति और गिरफ्तारी का विवरण
एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर की रणनीति के तहत, धोखाधड़ी और ठगी के मामलों में वांछित अपराधी जगमोहन सिंह को गिरफ्तार करने के लिए टीमों को तैनात किया गया। यह अपराधी 2018 में लोहाघाट क्षेत्र में फर्जी बैंकिंग और फाइनेंस कंपनी खोलकर आम नागरिकों और निवेशकों को धन दुगना करने का झांसा देकर ठगने के बाद फरार हो गया था। जगमोहन सिंह पर उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में धोखाधड़ी और ठगी के आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी के लिए उत्तराखण्ड एसटीएफ लगातार प्रयासरत थी।
लोहाघाट में फर्जीवाड़ा और शिकायत
2018 में लोहाघाट क्षेत्र के एक व्यक्ति लोकमणी जोशी ने जगमोहन सिंह और उसके साथियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उनके द्वारा फर्जी फाइनेंस कंपनी, ‘किम फ्यूचर विजन सर्विसेज लिमिटेड’, खोलकर लोगों को अल्प समय में पैसे दोगुने करने का झांसा दिया गया था। कंपनी ने भारी मात्रा में धन एकत्र करने के बाद भाग लिया था, जिससे कई लोग ठगी का शिकार हुए। इस मामले में थाना लोहाघाट में 10 लाख रुपये की ठगी का मुकदमा दर्ज किया गया था।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास और अन्य मामले
गिरफ्तार अभियुक्त पर लोहाघाट, नैनीताल, पिथौरागढ़, जसपुर, अंबाला कैंट (हरियाणा) और बस्ती (उत्तर प्रदेश) में भी विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं।
अमृतसर से अभियुक्त की गिरफ्तारी एसटीएफ के निरीक्षक एम.पी. सिंह, उपनिरीक्षक बृजभूषण गुररानी, अ.उ.नि. प्रकाश भगत, मु.आरक्षी जगपाल सिंह और आरक्षी गुरवंत सिंह की विशेष भूमिका रही। लोहाघाट पुलिस टीम से प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार, अ.उ.नि. धर्मेंद्र प्रसाद, और मु.आ. वजीर चंद ने इस ऑपरेशन में भाग लिया।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को ट्रांजिट रिमांड के जरिये लोहाघाट थाने में पेश किया गया है। उत्तराखण्ड एसटीएफ का यह अभियान राज्य के अन्य इनामी अपराधियों के विरुद्ध भी जारी रहेगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें