देहरादून के व्यक्ति से 3 करोड़ की धोखाधड़ी, एसटीएफ ने बहराइच से आरोपी को किया गिरफ्तार
देहरादून के राजपुर निवासी एक व्यक्ति को साइबर अपराधियों ने 3 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी का शिकार बना लिया। घटना में शामिल गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए उत्तराखंड एसटीएफ की साइबर क्राइम पुलिस टीम ने मुख्य आरोपी को बहराइच, उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया।
पीड़ित ने बताया कि उसे फेडेक्स कूरियर से कॉल आया, जिसमें मुम्बई एयरपोर्ट पर एक संदिग्ध पार्सल पकड़े जाने की बात कही गई। इसके बाद, एक अन्य व्यक्ति ने खुद को ग्रेटर मुम्बई पुलिस का अधिकारी बताते हुए पीड़ित को ड्रग्स तस्करी और मनी लॉन्ड्रिंग के झूठे मामले में फंसाने का भय दिखाया। आरोपी ने व्हाट्सएप वीडियो कॉल्स के माध्यम से पीड़ित को लगभग 48 घंटे तक ‘डिजिटल अरेस्ट’ में रखा और उससे 3 करोड़ रुपये से अधिक की राशि धोखे से अपने खातों में ट्रांसफर करवाई।
जांच में पता चला कि धोखाधड़ी में प्रयुक्त बैंक खाते के खिलाफ देश के विभिन्न राज्यों में कुल 76 शिकायतें दर्ज थीं और उसमें 6 करोड़ से अधिक का संदिग्ध लेन-देन पाया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसटीएफ ने तुरंत कार्रवाई की और बहराइच में छापेमारी कर आरोपी मनोज को गिरफ्तार कर लिया।
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह ने जनता को सचेत करते हुए कहा कि इस तरह के ‘डिजिटल अरेस्ट’ स्कैम से सावधान रहें। उन्होंने सभी को सलाह दी कि किसी भी अनजान कॉल या संदेश से डरने के बजाय नजदीकी साइबर क्राइम थाने में तुरंत शिकायत दर्ज कराएं। इस प्रकार के साइबर अपराधों की सूचना 1930 हेल्पलाइन या http://www.cybercrime.gov.in पर भी दी जा सकती है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें