उत्तराखंड पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय सिम कार्ड कार्टेल का किया भंडाफोड़, 20,000 से अधिक फर्जी सिम कार्ड का किया गया उपयोग
देहरादून। उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और गृह मंत्रालय के I4C ने मिलकर एक अंतरराष्ट्रीय सिम कार्ड कार्टेल का भंडाफोड़ किया है, जो दक्षिण एशियाई देशों जैसे थाईलैंड, कंबोडिया, म्यांमार और भारत के विभिन्न राज्यों के साइबर अपराधियों को फर्जी सिम कार्ड उपलब्ध करा रहा था। इस सिलसिले में हरिद्वार के मंगलौर क्षेत्र से मास्टरमाइंड साइबर अपराधी सोहिल (काल्पनिक नाम) को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अपराधी द्वारा अब तक 20,000 से अधिक सिम कार्ड फर्जी तरीके से एक्टिवेट कर विदेशी साइबर अपराधियों को बेचे गए थे। अभियुक्त महिलाओं से फर्जी सरकारी योजनाओं का लालच देकर उनके आधार कार्ड और बायोमेट्रिक डेटा का उपयोग कर सिम कार्ड एक्टिवेट करता था। इसके बाद, इन सिम कार्ड्स को साइबर ठगी में उपयोग किया जाता था, जहां ओटीपी बेचने के लिए इन सिम कार्ड्स को 3 रुपये से 50 रुपये तक की दर से बेचा जाता था।
एसटीएफ द्वारा आरोपी के पास से 1,816 सिम कार्ड, 2 चेक बुक, 5 मोबाइल फोन और 2 बायोमेट्रिक डिवाइस बरामद किए गए हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें