ग्राफ़िक एरा हॉस्पिटल में स्टोमा केयर क्लिनिक का उदघाटन
देहरादून! स्टोमा मरीजो को मिलेगी राहत। ग्राफिक एरा अस्पताल में स्टोमा केयर क्लिनिक शुरू हो गया है।
कैंसर जैसी अन्य कई बिमारियों और हादसों के चलते वे मरीज जो मल- मूत्र जैसे अपशिष्ट पदार्थ बहार करने में असमार्थ हो जाते हैं उनकी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए ग्राफ़िक एरा अस्पताल में अब मरीज़ों के लिए विशेष उपचार व ओस्टमिद्ध की सुविधा मिलेगी।
इसके साथ ही क्लिनिक में स्टोमा के अलवा मरीजों को मानसिक व सामाजिक परेशानीयों को दूर करने के तरीके भी सिखाए जाएंगे।
इस अवसर पर ग्राफिक एरा हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. पुनीत त्यागी, डीन डॉ. नितिन बंसल, मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डॉ. अमित वर्मा और डॉ. सचिन अरोरा भी मौजूद थे।


लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें